उज्जैन: उज्जैन के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर में चढोत्तरी की राशि चोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ यह कहा जा रहा है कि पुजारी ने भगवान के घर में चोरी की. उज्जैन के देवास मार्ग पर स्थित हामूखेड़ी इलाके में बिजासन माता का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतों को लेकर आते हैं. 


बिजसन माता मंदिर में धनराशि चोर दान राशि चुराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ यह लिखा जा रहा है कि बिजासन माता मंदिर का पुजारी चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस पुजारी को समिति ने हटा दिया है. जब एबीपी न्यूज़ ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो इसमें आधा सच और आधा झूठ दिखाई दिया. दरअसल मंदिर में चढोत्तरी की राशि चुराने का वीडियो तो सही है, मगर चोरी करने वाला जीवन कीर मंदिर का पुजारी नहीं है. मंदिर के पुजारी का नाम तेजकरण मालवीय है.


ऐसे हुआ मामला उजागर 


मंदिर के पुजारी के रिश्तेदार रामचंद्र मालवीय ने बताया कि बिजासन माता मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.  पिछले दिनों नवरात्रि के दौरान भी यहां बड़ी संख्या में दान राशि आई थी लेकिन दान राशि चोरी जाने की सुगबुगाहट भी तेजी से चल रही थी. इसी बीच मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया. इन कैमरों की वजह से चोरी का मामला उजागर हो गया.


मंदिर समिति का सदस्य निकला चोर


वायरल वीडियो में श्रद्धालुओं द्वारा चढाई गई दान राशि को जेब में रखता हुआ दिखाई दे रहा है शख्स जीवन किर है जो कि मंदिर समिति का सदस्य है. यह मामला उजागर होने के बाद उसे समिति से हटा दिया गया है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है. 


Farmer Protest: 26 नवंबर को संसद की तरफ बढ़ सकते हैं किसान, एसकेएम पर छोड़ा गया फैसला