Ujjain Rain: उज्जैन में लगातार बढ़ रहा शिप्रा नदी का जलस्तर, घाटों पर रुकी पूजा-अर्चना, सुरक्षा कर्मी तैनात
Weather Update: शिप्रा नदी के घाटों पर पानी के कारण सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. प्रशासन की टीम शिप्रा नदी के जलस्तर पर निगरानी रख रही है. फिलहाल वहां पूजापाठ पर रोक लगा दी गयी है.
MP Rain: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. उज्जैन, इंदौर, देवास में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शिप्रा नदी के घाटों पर पानी आने की वजह से पूजा अर्चना रोक दी गई है.
जिला प्रशासन की टीम शिप्रा नदी के बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है. शिप्रा नदी का छोटा पुल भी बारिश के पानी में समा गया है. पानी में पुल के समाने से आवागमन बाधित हो गया है. उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार से बारिश लगातार हो रही है.
शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद देश भर से उज्जैन पहुंचती है. बरसात में शिप्रा नदी के घाटों पर पानी लबालब है. श्रद्धालुओं को घाटों पर स्नान के लिए जाने से रोक दिया गया है. सूरत से उज्जैन आए रमेश कुमार ने कहा कि शिप्रा नदी में स्नान की मनोकामना अधूरी रह गयी.
राहत की बात है कि भगवान महाकाल के दर्शन हो गये. उन्होंने सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. हालांकि शिप्रा में स्नान करने से वंचित रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगली बार शिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति करेंगे. अगले दौरे में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना के साथ शिप्रा नदी में स्नान भी करेंगे.
शिप्रा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि
रामघाट के पंडित राकेश गुरु ने बताया कि शिप्रा नदी का जलस्तर रात से बढ़ना शुरू हो गया था. सुबह भी बारिश की वजह से शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया. नदी में उफान आने के बाद पानी घाटों पर आ गया है. भक्तों को शिप्रा नदी के घाटों पर जाने से रोक दिया गया है. आपात स्थिति से निपटने के लिए घाटों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि उज्जैन में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है.
हवाई चप्पल और टाटा सूमो थी 'शेर-ए-भोपाल' आरिफ अकील की पहचान, सियासी गलियारों में शोक की लहर