Ujjain Weather Update: रविवार को धार्मिक नगरी उज्जैन में आंधी तूफान आने कारण पेड़ और मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सरकार की ओर से मृतकों को चार चार लाख का मुआवजा स्वीकृत किया गया है. आंधी तूफान के कारण बिजली के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए जिसकी वजह से उज्जैन जिले के कई गांव की बिजली सोमवार को भी गुल है.


रविवार को आंधी-तूफान और बारिश की वजह से नागदा तहसील के ग्राम नीनावटी खेड़ा में मकान की दीवार गिर गई, जिसकी वजह से जगदीश गुर्जर नामक व्यक्ति गिरने से मौत हो गई इसके अलावा उज्जैन के बेगम बाग इलाके में रहने वाले अयाज बैग पर सर्राफा क्षेत्र में पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से अयाज की भी दुखद मौत हो गई. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख का मुआवजा स्वीकृत कर दिया है. रविवार को चले आंधी तूफान के कारण लोगों की मौत की खबर रात तक जिला प्रशासन के पास आ पाई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का अस्पतालों में निशुल्क इलाज चल रहा है.


बिजली विभाग के पास 100 से ज्यादा शिकायतें


आंधी तूफान के कारण उज्जैन शहर के कई इलाकों में बिजली बंद है. बिजली विभाग के पास शहरी क्षेत्र से 100 से ज्यादा शिकायतें हो चुकी है. इसके अलावा देहात के इलाकों की बिजली भी गुल है. ग्रामीणों ने भी अपनी ओर से बिजली विभाग को शिकायत कर रखी है. मोरू खेड़ी के रहने वाले प्रताप सिंह ने बताया कि आंधी तूफान के बाद बिजली के कुछ पोल गिर गए. इसके अलावा तार भी टूट गए हैं. रविवार दोपहर से ही गांव की बिजली बंद है. बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर दी गई है लेकिन अभी शिकायत दूर नहीं हो पाई है.


यह भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल लोक में तेज हवाओं से गिरी मूर्तियां, दिग्विजय सिंह बोले- प्रधानमंत्री जी यह आपके लिए...