उज्जैन में भीषण गर्मी से बचाव के लिए बेजोड़ उपाय, पेट्रोल पंप पर लगाई गई मिस्ट फैन
Ujjain Weather Update: उज्जैन का तापमान 45 डिग्री होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ऐसे में पेट्रोल पंच संचालक की तरफ बेजोड़ पहल की गयी है.
MP News: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है. गर्मी को मात देने के लिए नए-नए प्रयोग किये जा रहे हैं. धार्मिक नगरी उज्जैन में पेट्रोल पंप पर पानी का छिड़काव करने वाला डिवाइस लगाया गया है. डिवाइस ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि गर्मी ने पूर्व के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसलिए ग्राहकों को गर्मी से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं. आगर रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर मिस्ट फैन लगाए गए हैं.
पेट्रोल भरवाने आए राधेश्याम ने बताया कि मशीन के पास पहुंचने पर सर्द हवा की आंधी चली. बता दें कि उज्जैन का तापमान 45 डिग्री होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. सूरज आग के गोले बरसा रहा है. कामकाजी लोगों को बाहर निकलने पर गर्मी से बचाव के उपाय करने पड़ रहे हैं. डीजल लेने आए भीम सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लोगों की सुविधा के लिए मिस्ट फैन लगाए गए हैं. मिस्ट फैन से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.
पेट्रोल पंप पर लगा पानी छिड़काव करने वाला डिवाइस
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी हाल बेहाल है. मैनेजर बशीर खान का कहना है कि पेट्रोल पंप का काफी पुराना है. अब तक मशीन के पास पंखा लगाने की जरूरत नहीं पड़ी थी. भीषण गर्मी पिछले कई सालों से देखने को नहीं मिली. पेट्रोल पंपर ईंधन लेने के लिए आनेवाले ग्राहकों को ठंडा जल और पंखे की हवा की सुविधा दी जा रही है. सुविधा पेट्रोल पंप संचालक की ओर से मौसम की मार को देखते हुए दी जा रही है. तेल कंपनी के नियम में पंखे की सुविधा का उल्लेख नहीं है.
इंसानों के बाद अब चीतों पर भी वॉटर स्प्रे, कूनो नेशनल पार्क में ऐसे पहुंचाई जा रही राहत