Ujjain weather update: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के उज्जैन डिवीजन में पारा अचानक गिर गया है. मौसम के करवट लेते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही ठंड के आसार हैं. मौसम में आए बदलाव के बाद जिला प्रशासन द्वारा भी ठंड से बचाव के लिए इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं.
उज्जैन स्थित जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उत्तर भारत से लगातार चल रही ठंडी हवाओं की वजह से तापमान गिर गया है. जहां दिन में 27 डिग्री तापमान था वह 7 डिग्री गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसी तरह रात में 14 डिग्री तापमान गिरकर 10.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम में आए बदलाव की वजह से अचानक ठंड बढ़ गई है. आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का असर देखने को मिलेगा.
अलाव जलाने के लिए निर्देश जारी
इधर उज्जैन डिवीजन के आयुक्त संदीप यादव ने अधिकारियों को ठंड को लेकर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं. उज्जैन डीएम आशीष सिंह ने बताया कि रैन बसेरे और सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम को अलाव जलाने के निर्देश जारी किए गए है. ठंड की वजह से रात में सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. उज्जैन ही नहीं देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और शाजापुर में भी ठंडी हवाओं की वजह से चाय की दुकानों पर दिन में ही काफी भीड़ देखी जा सकती है.
खेती के लिए मौसम अनुकूल
मौसम में आए बदलाव की वजह से भले ही जन-जीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन खेती के लिए मौसम अनुकूल बताया जा रहा है. किसान हाकम सिंह के मुताबिक मौसम में ठंडक की वजह से फसलों को फायदा मिलेगा. वर्तमान में गेहूं और चने की फसल प्रमुख रूप से खेतों में खड़ी है. इन फसलों पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
Ujjain News: पक्षियों का नया बसेरा देखकर दंग रह जाएंगे आप, एक गुंबज में बने हैं साढ़े तीन सौ आशियाने