Mahakal Lok: उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में शीघ्र दर्शन की सशुल्क व्यवस्था के बाद अब महाकाल लोक (Mahakal Lok) में भी शाम चार बजे से रात 10 बजे तक घूमने के लिए शुल्क देना होगा ? सोशल मीडिया पर यह जानकारी तेजी से वायरल हो रही है. एबीपी न्यूज ने इस पूरे मामले की पड़ताल की तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत बनाए गए महाकाल लोक में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आ रहे हैं.
उज्जैन के महाकाल लोक में घूमने के लिए अब जेब ढीली करना पड़ेगी. सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से वायरल हो रही है. श्रद्धालुओं के बीच यह संदेश काफी चौंकाने वाला है. इस मामले की पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि इस विषय में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक महाकाल लोक में भ्रमण की व्यवस्था निशुल्क है.
आज होगी महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक
उन्होंने कहा कि रविवार को दोपहर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक होनी है. इस बैठक में यदि कोई प्रस्ताव पारित होता है, तो इस बारे में अभी नहीं कहा जा सकता. मंदिर समिति के अधिकारियों के बयान से स्पष्ट है कि फिलहाल महाकाल लोक में भ्रमण पूरी तरह निशुल्क है. सोशल मीडिया पर शुल्क लिए जाने की बात पूरी तरह असत्य है. बता दें महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की रविवार को बैठक होनी है. इस बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, प्रशासक संदीप सोनी और मंदिर समिति के अन्य सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में प्रमुख रूप से सावन और भादो के महीने में मंदिर की व्यवस्थाएं और सवारी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
साथ ही सावन और भादो के महीने में मंदिर में होने वाली आरती और सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ दूसरे चरण के चल रहे निर्माण कार्यों के बीच श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराने को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक मूलचंद जूनवाल के मुताबिक मंदिर समिति की ओर महाकाल लोक में शुल्क लगाए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा जाएगा. हालांकि जनप्रतिनिधियों की ओर से जो भी प्रस्ताव आएगा, उस पर विचार हो सकता है.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट