Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में चरित्र शंका के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में उज्जैन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतका दो मोबाइल रखती थी और मोबाइल पर अक्सर बातचीत करती थी, जिसके चलते पति को शक हुआ था.


उज्जैन जिले के झारडा थाना इलाके में स्थित ग्राम नलखेड़ा में मोकम सिंह नामक युवक ने अपनी पत्नी अनीता बाई के साथ पहले तो जमकर मारपीट की, इसके बाद केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया. घटना के बाद अनीता बाई को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल उज्जैन लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


10 साल पहले हुई थी शादी


झारडा थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार ने बताया कि अनीता और मोकम सिंह की शादी 10 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, जो नानी के यहां रहते हैं. मोकम सिंह और अनीता बाई के बीच अक्सर शक को लेकर विवाद भी होता रहता था. महिला अनीता बाई दो मोबाइल रखती थी. इस पर भी मोकम सिंह को आपत्ति थी. जांच अधिकारी के मुताबिक इस घटना के बाद मोकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है.


Shahdol News: वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


4 साल पहले हुई थी विवाद की शुरुआत


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 4 साल पहले भी अनीता बाई कहीं चली गई थी. जब वह वापस लौटी तो उस समय भी जमकर विवाद हुआ था, तभी से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. आरोपी मोकम सिंह ने विवाद बढ़ने पर लाठी से अनीता बाई की पिटाई की. इस दौरान उसने पड़ोसी की दुकान में छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. आरोपी मोकम सिंह छत के चद्दर हटाकर दुकान में घुस गया. इसके बाद उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया.


MP News: जीजा के सामने युवती से गैंगरेप, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ की वारदात, गिरफ्तारी पर एसपी ने घोषित किया इतने का इनाम