Ujjain News Today: उज्जैन में लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरपुरा इलाके में एक मकान की छत गिर गई. इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल है. घटना के समय महिला घर पर खाना बना रही थी.


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन के अमरपुरा इलाके में पुराना कच्चा मकान था जो बारिश की वजह से गिर गया. इस घटना में रईसा बी नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल है. घायल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


'जर्जर मकान बारिश में गिरा'
पुलिस के मुताबिक, दोनों मां बेटे 2 साल से पुराने कच्चे मकान में किराए पर रह रहे थे. इस घटना में घर का सामान भी टूट गया. इलाके में रहने वाले शहजाद ने बताया कि गार्डन, फरसी का यह मकान काफी जर्जर था. उज्जैन में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मकान की छत ढह गई. 


उज्जैन में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
धर्म नगरी उज्जैन में औसत सामान्य बारिश 36 इंच होती है, मगर अभी 18 इंच के आसपास वर्षा हो चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि 6 से 7 इंच बारिश पिछले तीन दिनों में हुई है. 


उज्जैन जिला प्रशासन और नगर निगम के जरिये बारिश को देखते हुए कई जर्जर मकानों को चिन्हित भी किया गया था. बताया जा रहा है कि अमरपुरा का यह मकान काफी अंदर होने की वजह से नगर निगम की नजर से बच गया था .


मकान मालिक पर गिर सकती है गाज 
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों को कहना है कि अगर इस घटना को लेकर मकान मालिक दोषी पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई हो सकती है. रईसा बी अपने दो साल के बेटे के साथ इस मकान में किराए पर रह रही थी.


ये भी पढ़ें: Indore Budget: इंदौर नगर निगम के बजट में आम लोगों को लगेगा झटका? बढ़ने वाले हैं ये टैक्स