Ukraine Russia Conflict: ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में पढ़ाई करने गए भारतीय छात्रों की इंडिया वापसी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जबलपुर के एक और छात्र की वतन वापसी हुई है. अधारताल रामनगर निवासी आसिफ रजा अंसारी आज सुबह फ्लाइट से जबलपुर पहुंचे. आसिफ का कहना है कि भारतीय लोगों की युद्ध प्रभावित इलाकों से बॉर्डर क्रॉस करने में यूक्रेन वासी बहुत मदद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और जबलपुर सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से आसिफ रजा अंसारी की यूक्रेन से जबलपुर तक की यात्रा संभव हो सकी.


युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्र पहुंचा परिजनों के बीच


रूस यूक्रेन में जंग शुरू होने के बाद सांसद राकेश सिंह को छात्र आसिफ रजा की फंसे होने की जानकारी मिली. उन्होंने तत्काल विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क स्थापित कर छात्र की भारत वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दियाथा. सांसद राकेश सिंह ने गुरुवार की रात 3 बजे आसिफ को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव कराया और अगली फ्लाइट से जबलपुर लाने की व्यवस्था की. जुमे के दिन सुबह 10 बजे आसिफ जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. बच्चे की सुरक्षित वापसी पर घरवालों के चेहरे खिल गए. वतन वापसी के बाद छात्र आसिफ ने बताया कि यूक्रेन के हालात और भी बिगड़ गए हैं.


Cooking oil Prices: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ने लगे खाने के तेल के भाव, जानें एमपी कितनी बढ़ी है कीमत


मां ने पीएम मोदी और सांसद को दिया धन्यवाद


यूक्रेन में फंसे लोग अब ज्यादा घबरा रहे हैं. अच्छी बात है कि यूक्रेनी भारतीय लोगों को बॉर्डर पार कराने में मदद कर रहे हैं. बॉर्डर पार करने के बाद भारत सरकार औए दूतावास की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है. छात्र का कहना है कि यूक्रेन से दिल्ली और दिल्ली से जबलपुर तक आने में सांसद राकेश सिंह पल पल की खबर लेते रहे. उनकी मदद और सरकार के प्रयासों से घर पहुंचा हूं. मां तबस्सुम अंसारी ने कहा कि बेटा घर आ गया है. बेटे की वापसी से मैं बहुत खुश हूं और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद राकेश सिंह को धन्यवाद देती हूं.


MP News: गड़ा धन निकालने के नाम पर महिलाओं ने ठगे 40 लाख, कहा- पूजा नहीं की तो हो जाएगी परिवार के सदस्य की मौत