Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन से वापस आने वाले स्टूडेंट्स को घर तक पहुंचाने का इंतजाम करेगी सरकार, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
Madhya Padesh News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए यह निर्देश दिए हैं कि यूक्रेन से वापस आने वाले छात्रों को कोई दिक्कत ना होने पर पाए,
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस बीच युद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. सूत्रों ने दावा किया है कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कम से कम 7 विमान लैंड करेंगे. वहीं यूक्रेन से लोगों को वापस लाने के लिए कम से कम 20 फ्लाइट्स तैनात की गई है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश के अधिकारियों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौटने वाले छात्रों के ठहरने, भोजन और परिवहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
प्रदेश सरकार के एक अधिकारी अनुसार यूक्रेन में फंसे 180 से अधिक छात्रों ने सहायता के लिए अब तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित सीएम हेल्पलाइन से संपर्क किया है. शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक करने के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा कि अब तक मध्य प्रदेश के 29 निवासी यूक्रेन से वापस आए हैं.
अधिकारी ने बताई यह बात
उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के भारत आने के बाद अधिकारियों को उनके रहने, भोपाल और घरों तक परिवहन की व्यवस्था करनी चाहिए. छात्रों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.’’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के अधिकांश छात्र मंगलवार को यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई पहुंचने वाले हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में है, जो वहां हमारे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेनी दूतावास के अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand: यूक्रेन में फंसे छात्र के परिजनों से मिले Pushkar Singh Dhami, कही ये बात