Ukraine Russia War: युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित लौटा खरगोन का छात्र, माता-पिता के चेहरे से दूर हुई उदासी
Ukraine Russia Crisis: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे खरगोन के लाल की सुरक्षित वतन वापसी हो गई हैं. बेटे की सकुशल वापसी से परिजनों में खुशी का माहौल है. मनीष यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे.
Ukraine Russia Conflict: यूक्रेन में फंसे खरगोन के मनीष कुशवाह सुरक्षित वतन वापस लौट आए हैं. बेटे की सकुशल वापसी से परिजनों में खुशी का माहौल है. मनीष यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. उजारॉड यूनिवर्सिटी में मनीष की एमबीबीएस की पढ़ाई का अंतिम साल था. मनीष का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से भारत लौटना पड़ा. परिजनों के बीच पहुंचने पर छात्र को थोड़ा डर और चिंता है. चिंता इस बात की है कि वर्तमान माहौल में एमबीबीएस की डिग्री नहीं मिल पाएगी.
यूक्रेन से खरगोन के लाल की सकुशल वापसी
युद्ध के हालात पर मनीष बताते हैं कि यूक्रेन में माहौल काफी डर का है. लगभग 8 हजार छात्र अभी भी उक्रेन ने फंसे हो सकते हैं. कई छात्र मदद की गुहार लगा रहे हैं. भारत सरकार मदद भी कर रही है. मनीष ने बताया कि भारत में मेडिकल कॉलेज कम हैं और पढ़ाई महंगी है. ऐसे में छात्र विदेश में पढ़ाई को मजबूर हैं. यूक्रेन में 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई पर खर्च आता है. भारत में 20 से 25 लाख लगते हैं.
बेटे के पहुंचने पर तिलक लगाकर हुआ स्वागत
मनीष के पिता राम कुशवाह मोदी सरकार का आभार जताते हुए बेटे की सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. खरगोन के सेंट्रल स्कूल परिसर में रहने वाले राम कुशवाह और परिवार में आज माहौल खुशगवार है. बेटे के पहुंचने पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया. पिता राम और मां संध्या के चेहरे से उदासी दूर है. बहन स्वाति, सुषमा भी भाई के सकुशल घर लौटने से फूले नहीं समा रहीं. परिजनों ने भी केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार माना है.