Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनावी समर जारी है. हालांकि प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव हो गए हैं, अब 23 सीटों पर चुनाव होना शेष है. प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन हो इसके लिए बीजेपी के तमाम नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन इस चुनावी समर के बीच बीजेपी की दोनों साध्वियों (उमा भारती-प्रज्ञा सिंह ठाकुर) ने चुनावी शोरगुल से दूरी बना रखी है. पूर्व सीएम उमा भारती इन दिनों हिमालय, उत्तराखंड में है, जबकि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी चुनाव प्रचार नहीं कर रही हैं. 


लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम उमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जगजाहिर की थी. हालांकि बीजेपी की जारी प्रत्याशियों की सूची में पूर्व सीएम उमा भारती को किसी भी सीट से मौका नहीं मिला.


सूची जारी होने के बाद पूर्व सीएम उमा भारती ने फिर अपनी मंशा जाहिर करते कहा था कि अब वे चुनाव नहीं लड़ना चाहती और गंगा के लिए काम करना चाहती है. तो इधर भोपाल संसदीय सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के स्थान पर बीजेपी ने भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


दोनों साध्वियों ने बनाई दूरी
भारतीय जनता पार्टी में अपनी अनदेखी महसूस कर रहीं दो साध्वियों (उमा भारती और प्रज्ञा सिंह ठाकुर) ने वर्तमान में हो रहे लोकसभा चुनाव से दूरी ही बना ली है. पूर्व सीएम उमा भारती जहां हिमालय, उत्तराखंड में है तो वहीं भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी बीजेपी प्रत्याशी या अन्य किसी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करती हुईं नजर नहीं आ रही हैं. 


सबके कल्याण की कामना
पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि हिमालय, उत्तराखंड के गंगा किनारे के चौथे प्रयाग नंदप्रयाग में हूं, पांच दिन का प्रवास प्रारंभ हुआ. यहां पर बद्रीनाथ से आई हुई अलकनंदा एवं नंदा देवी ग्लेशियर से आई हुई मन्दाकिनी, दोनों महाशक्तियों का यहां पर नदियों में रूप में संगम है, एक विष्णुप्रिया हैं दूसरी शिवप्रिया हैं. मैं यहां से आप सबके कल्याण की कामना करती हूं.


ये भी पढ़ें: 'राहुल और प्रियंका गांधी राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए', BJP के सवाल का कांग्रेस ने दिया जवाब