Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचीं उमा भारती और साध्वि ऋतंभरा, गले मिलकर हुईं भावुक
Ram Mandir Inauguration: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भरती आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं. इस दौरान वह साध्वी ऋतम्भरा से भी मिलीं.
![Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचीं उमा भारती और साध्वि ऋतंभरा, गले मिलकर हुईं भावुक Uma Bharti and Sadhvi Ritambhara hug each other and got emotional in front of Ram temple before Pran Pratishtha Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचीं उमा भारती और साध्वि ऋतंभरा, गले मिलकर हुईं भावुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/fc318a216ebdbb5e94442c8d80368a421705904077405884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlala Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Rithambara) अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के सामने दोनों मिलीं तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए. उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
आज (22 जनवरी) को अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है. इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भरती शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं. उमा भारती ने राम मंदिर पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही है.'
मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही है।@BJP4India @BJP4MP @ShriAyodhya_ @RamNagariAyodhy pic.twitter.com/2NDjQZhQxH
— Uma Bharti (@umasribharti) January 22, 2024
अंतिम विदाई की कही थी बात
वहीं इससे पहले उमा भारती ने एक हफ्ते पहले अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस कर जो कहा था, उससे सभी हैरान रह गए थे. उमा ने भावुक होकर कहा था कि यह मेरी अंतिम विदाई है. उन्होंने कहा था कि वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आयोध्या में रहेंगी. इसके बाद वह अपने गांव लौट जाएंगी और फिर वहीं रहेंगी.
सात हजार से ज्यादा VIP हुए हैं शामिल
बता दें इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं. वहीं पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को संबोधित करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)