Ramlala Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Rithambara) अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के सामने दोनों मिलीं तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए. उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
आज (22 जनवरी) को अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है. इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भरती शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं. उमा भारती ने राम मंदिर पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही है.'
अंतिम विदाई की कही थी बात
वहीं इससे पहले उमा भारती ने एक हफ्ते पहले अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस कर जो कहा था, उससे सभी हैरान रह गए थे. उमा ने भावुक होकर कहा था कि यह मेरी अंतिम विदाई है. उन्होंने कहा था कि वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आयोध्या में रहेंगी. इसके बाद वह अपने गांव लौट जाएंगी और फिर वहीं रहेंगी.
सात हजार से ज्यादा VIP हुए हैं शामिल
बता दें इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं. वहीं पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को संबोधित करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी.