MP News: शताब्दी ट्रेन में सफर कर रही थीं उमा भारती, टीटीई के व्यवहार से हो गईं नाराज, जानें क्या हुआ
Uma Bharti News: उमा भारती की शिकायत के बाद भोपाल से लेकर झांसी मंडल के रेल अधिकारी परेशान हो उठे और उमा भारती की कोच में ड्यूटी पर तैनात महिला टीटीई को निलंबित कर दिया गया.
Uma Bharti Angry over Shatabdi Train Case: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) को दिल्ली से भोपाल आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) में अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा. टीटीई के बर्ताव से नाराज होकर उमा भारती ने रेलवे के आला अधिकारियों से शिकायत कर दी. इसे लेकर गुरुवार को पूरे समय रेलवे सिस्टम में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल, उमा भारती ने बीना स्टेशन से ट्रेन में चढ़े कुछ टिकट चेकिंग स्टाफ के बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थल में अशोभनीय आचरण और गैरजिम्मेदारी की शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की. हालांकि, बाद में उनके सिक्योरिटी स्टाफ की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया.
'पहली बार शताब्दी ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा'
उमा भारती ने बुधवार को चलती ट्रेन में घटी इस घटना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए विस्तार से बताया है. उन्होंने बैक टू बैक पांच ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है, तबसे मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं. मैं पहले खजुराहो से सांसद थी, तब झांसी से बैठती थी. फिर भोपाल से सांसद हो गई. शताब्दी में खूब बैठी. ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे शताब्दी ट्रेन मैं झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी.
बीजेपी नेता उमा भारती ने आगे बताया, 'मैं झांसी से बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था. मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे कि अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टी.टी. लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा और उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था.'
'शताब्दी ट्रेन की छवि की चिंता'
पूर्व सांसद उमा भारती आगे लिखती हैं कि मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है. हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है, ये कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है.'
उमा भारती के ट्वीट और शिकायत के बाद भोपाल से लेकर झांसी मंडल के रेल अधिकारी परेशान हो उठे. पूरे रेलवे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन में उमा भारती के डिब्बे में ड्यूटी पर तैनात महिला टीटीई को निलंबित कर दिया गया. शिकायत के आधार पर झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने महिला टीटीई रमा को तुरंत निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
अगले दिन फिर उमा भारती ने किया ट्वीट
इस मामले को लेकर शुक्रवार को उमा भारती ने फिर एक ट्वीट करते हुए कहा, 'कल की शताब्दी में हुई घटना पर, जिसमें रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की. उसके लिए झांसी रेल मंडल एवं भारतीय रेलवे का अभिनंदन. यह आगे के लिए भी एक आदर्श उदाहरण बनेगा. इस कार्यवाही से भारतीय रेलवे की उज्जवल छवि बरकरार रहेगी.'
यह बी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए क्या है मायावती की रणनीति? इन सीटों पर है खास नजर