Uma Bharti Latest News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसक घटनाओं को लेकर अपने बयानों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय मुसलमानों को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें दोषी ठहराने की जरूरत नहीं है. 


उमा भारती ने आगे कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भारत के मुस्लिम बुद्धिजीवियों और प्रभावी लोगों को मुखर होकर बोलने की जरूरत है कि वहां पर जो हो रहा है वो सही नहीं है". 






'पीड़ित हिंदुओं के साथ सभी दिखाएं एकजुटता'


बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले को लेकर उन्होंने कहा, "दुनिया जहां कहीं भी मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं, उनकी आबादी घटी है. जबकि भारत में उनकी आबादी बढ़ी है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. वह अपने जारी हिंसा का प्रतिरोध कर रहे हैं. वहां का हिंदू समाज सड़कों पर आ गया है. हमें उनका साथ देना चाहिए. हिंदुओं को इस मामले में एकजुटता दिखानी चाहिए". 


'वामपंथियों की राह पर ममता'


उन्होंने पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल में पहले वामपंथियों ने हिंसा का सहारा लिया. उसके बाद ममता ने भी वहीं किया. पश्चिम बंगाल में लॉ एंड आर्डर हमेशा से बेकाबू रहा  है. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव हिंसा और अपराध का सहारा लेकर ही राजनीति में आये हैं. 


उन्होंने झांसी में पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप की घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, "सपा ने तो यूपी में अपराधियों को इकट्ठा कर पार्टी बनाई. इनके कुछ नेता जरूर ठीकठाक रहे हैं. बाकी तो इनका पूरा कुनबा उठाकर देख ​लीजिए. सपा का इतिहास ही अपराधिक है. कांग्रेस ने अपराधियों का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए किया था. सपा ने अपराधियों को ही चुनाव लड़वा दिया". 


Guna Accident: मध्य प्रदेश के गुना में बेहद दर्दनाक हादसा | MP News