MP Politics: 'जो लोग जय माता दी नहीं बोलते, उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं', उमा भारती का बड़ा बयान
Madhya Pradesh: उषा ठाकुर के गरबा में आईडी कार्ड के बिना एंट्री नहीं देने वाले बयान पर अब उमा भारती ने भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि, जो जय माता दी ना बोले उन्हें भी एंट्री नहीं देनी चाहिए.
![MP Politics: 'जो लोग जय माता दी नहीं बोलते, उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं', उमा भारती का बड़ा बयान Uma Bharti big statement said Those who not say Jai Matadi, they do not enter Garba ANN MP Politics: 'जो लोग जय माता दी नहीं बोलते, उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं', उमा भारती का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/33b0265f76ef7e924d4278c332bbc16c1662807013594276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गरबा (Garba) में प्रवेश के लिए आईडीकार्ड अनिवार्य किये जाने के पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) के बयान पर अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने भी सहमति जताई दी है. उन्होंने कहा कि जो जय माता दी नहीं बोलता है, उसे भी गरबा में प्रवेश नहीं मिलना चाहिए.
जय माता दी ना बोले, तो गरबा में नो एंट्री
मदरसों में हो रही कार्रवाई एवं गरबा में आईडी कार्ड के साथ एंट्री विवाद मामले में भोपाल में उमा भारती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मदरसों को भारतीय पुरातन संस्कृति के तालमेल के साथ चलना चाहिए. इसके साथ ही गरबा में प्रवेश पर आईडी कार्ड को लेकर कहा कि जो लोग जय माता दी नहीं बोलते या जो माता के जयकारे नहीं लगाते, उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
Jabalpur News: जबलपुर में प्रतिबंधित पॉलिथिन बनानेवाली फैक्ट्री पर छापा, लाखों का कच्चा माल जब्त
मदरसों पर कार्रवाई को दिया समर्थन
देश के कुछ राज्यों में मदरसे पर हो रही कार्रवाई को लेकर उमा भारती ने कहा कि, मुझे लगता है मदरसों में पढ़ाई में टेक्निकल टच होना चाहिए और उसमें ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जो कट्टरपंथ के रास्ते पर चलने के लिए बाध्य करें. मदरसा पर जो कार्रवाई हो रही है, उसका मैं समर्थन करती हूं और वो ठीक हो रही है.
नुपूर शर्मा की फोटो को कुचलना गलत था
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि नूपुर शर्मा के फोटो को जिस तरह पैरों से कुचला गया वो इस्लाम के खिलाफ है. इस्लाम में कहा जाता है मां के पैरों के नीचे जन्नत है. नूपुर ने माफी मांग ली थी तो उसे माफ कर देना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और मेरे मन में भी ये है कि मैं बीजेपी वालों से कहूं कि कट्टरपंथ का मुकाबला कट्टरपंथ से नहीं हो सकता.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)