MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ( Uma Bharti) की राजनीति बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के लिए परेशानी का बन जाती है. एक तरफ उमा भारती, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का स्वागत कर रही हैं तो दूसरी तरफ उन्हें नए-नए टास्क दिए जा रही हैं. शराब बंदी अभियान के बाद अब पूर्व सीएम उमा भारती ने स्वास्थ्य और शिक्षा की तरफ अपना रुख कर दिया है. पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि 'निजी और सरकारी अस्पताल के भयावह अंतर ने मुझे बैचेन कर दिया है.'


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा, '1980 में जैसा सुकून मुझे मेरी मां से मिला था, शिवराज ने वैसा ही सुकून नई आबकारी नीति बनाकर दिया. अब निजी और सरकारी अस्पताल के भयावह अंतर ने मुझे बैचेन कर दिया है. जो हाल सरकारी और निजी अस्पताल के अंतर का है, वहीं सरकारी और निजी स्कूल का है. गरीब निजी अस्पतालों-स्कूलों में फीस भरने में असमर्थ है.' पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि चार महीने में दोनों क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुधारी जा सकते हैं.


 


पहले शराब अभियान से थीं सुर्खियों में
उमा भारती  शराब बंदी अभियान को लेकर लगातार सुर्खियों में थीं. आलम यह हो गया था कि उमा भारती के काफिले को देखते हीा शराब दुकानदार अपनी दुकानों की शटर लगा लिया करते थे, जबकि ओरछा में तो पूर्व सीएम उमा भारती ने एक मधुशाला को ही गौशाला में बदल दिया था. उमा भारती ने मधुशाला के सामने ही गायों को बांध दिया था. आखिरकार सीएम शिवराज सिंह चौहान को शराब नीति में बदलाव करना पड़ा. 1 अप्रैल से प्रदेश मेें नई शराब नीति लागू हुई. . जिस पर उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपने घर बुलाकर भव्य स्वागत भी किया था.


 इससे पहले उमा भारती लोधी समाज के हित में सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर 22 मांगें की थीं.


1. लोधी लोधा राजपूत समाज के बोर्ड का गठन बीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम से किया जाए.
2. डिंडोरी जिला का नाम बदलकर रानी अवंतीबाई पुरम रखा जाए.
4. वीरांगना रानी अवंतीबाई जन्मस्थली मंकेडी बरगी बांध मूर्ति से सटी हुई 10 एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण किया जाए.
5. अखिल भारतीय लोधी-लोधा, क्षत्रिय समाज के लिए भोपाल के छात्रावास की भूमि और कोटरा सुल्तानाबाद भूमि को आवंटित करें.
6. वीरांगना रानी अवंतीबाई के शहीद स्थल के पास देवी का मंदिर और तालाब का जीर्णोद्धार करेंं. 
7. शहीद स्थल पर 20 मार्च को बलिदान दिवस शासकीय स्तर पर मनाने के लिए संस्कृति विभाग से 3 लाख की मदद देने की घोषणा की थी वो केवल इसी साल मिले. इस राशि को बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया जाए.
8. रायसेन के स्टेडियम का नाम वीरांगना रानी अवंतीबाई स्टेडियम नाम रखा जाए.
9. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर में बन रहे हॉस्पिटल का नाम रानी अवंतीबाई के नाम पर रखा जाए.
10. लाखनादौन जिला सिवनी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम वीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम पर रखा जावे.
11. वीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम से जो वीरता पुरस्कार दिया जाता था वह बंद कर दिया गया है, उसे महिला बाल विकास विभाग से फिर चालू कराया जाए.
12. कारगिल युद्ध में शहीद सुलतानसिंह नरवरिया की प्रतिमा भिंड शहर में लगाई जाए और सतना में कारगिल शहीद छोटेलाल सिंह लोधी की प्रतिमा लगाई जाए.
13. लोधी लोधा समाज के विधायकों में से किसी भी विधायक को मंत्री मंडल में शामिल किया जाए. निगम मंडल और शासकीय संस्थाओं में नियुक्त किया जाए.
14. लोधी लोधा समाज से प्रदेश में संगठन में कोई पदाधिकारी नहीं है उसमें अधिक से अधिक पदाधिकारी बनाए जाएं.
15. विधानसभा चुनाव में समाज के अधिक से अधिक लोगों को टिकट दिए जाएं. 
16. वीरांगना रानी अवंतीबाई के शहीद स्थल जिला डिंडोरी को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए.
17. वीरांगना रानी अवंतीबाई का इतिहास पाठ्य पुस्तक में शामिल किया जाए.
18. भिंड जिले में मेहगांव मंडी का नाम वीरांगना रानी अवंतीबाई गल्ला मंडी रखा जाए
19. प्रदेश के किसी मेडिकल कॉलेज का नाम बीरांगना रानी अवंतीबाई कॉलेज के नाम पर रखा जाए.
20. अशोकनगर जिले के चंदेरी, मुंगावली में आपकी घोषणानुसार वीरांगना रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगाई जाए.
21.  देश की आजादी में अपने प्राण न्योछार करने वाले राजा किशोर सिंह हिडोरिया के नाम बुंदेलखंड में किसी बड़े संसाधन का नाम रखा जाए.
22. राजा किशोर सिंह की प्रतिमा दमोह कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में लगाई जाए.


ये भी पढ़ें- MMSKY: एमपी के बेरोजगार युवाओं की मदद करेगी 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना', जानें कैसे भरें फॉर्म