Uma Bharti on Alcohol Prohibition: मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का हठयोग 4 नवंबर को देवउठनी ग्यारस से शुरू हो रहा है. उमा भारती ने घोषणा की है कि जब तक प्रदेश में शराबबंदी या नई शराब नीति लागू नहीं हो जाती, वह घर त्याग कर टेंट या किसी घास-फूस की झोपड़ी में रात बिताएंगी. उनका यह हठयोग फिलहाल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा.
माना जा रहा है कि अभी तक अपने बयानों से शिवराज सरकार को असहज करने के बाद उमा भारती का यह मैदानी अभियान राजनीतिक बवाल काटेगा. उनके इस आंदोलन में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की आशंका से सरकार भी अलर्ट मोड़ में है. सूत्रों का कहना है कि प्रशासन को बिना किसी हस्तक्षेप के उनके ऊपर कड़ी नजर रखने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Film Ram Setu: कांग्रेस नेता ने नरोत्तम मिश्रा को बताया फिल्म समीक्षक, अब गृह मंत्री ने किया बड़ा पलटवार
4 नवंबर को जबलपुर से अमरकंटक जाएंगी उमा भारती
बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती अपने गृह त्याग आंदोलन की शुरुआत नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से करने जा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यालय से जारी प्रोग्राम के मुताबिक, वह 4 नवंबर को अपरान्ह 2.30 बजे अमरकंटक पहुंचेंगी. इसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उनका रात्रि विश्राम टेंट में होगा. प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित आला अधिकारियों को भेजे दौरा कार्यक्रम में बताया गया है कि उमा भारती आज गुरुवार को शाम 4 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात 8.30 तक जबलपुर पहुंचेंगी. यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम जबलपुर या भेडाघाट के सर्किट हाउस में होगा. अगले दिन यानी 4 नवंबर को सुबह 10 बजे वे जबलपुर से अमरकंटक के लिए रवाना होंगी.
उमा भारती के निशान पर सीएम शिवराज?
बता दें कि पिछले दिनों भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस करके उमा भारती ने कहा था कि शराबबंदी के लिए शुरू किए गए अभियान में नदी किनारे, पेड़ के नीचे या शराब दुकान के सामने टेंट में चौपाल लगाऊंगी और वहीं रात बिताऊंगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान अगले साल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा. उमा भारती ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनका यह अभियान सरकारी या राजनीतिक नहीं होगा. लेकिन, राजनीतिक पंडितों का मानना है कि उमा भारती अब जब मैदानी लड़ाई के लिए कमर कस चुकी हैं, तो मामला आरपार वाला हो चला है. उनके निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं.