(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या उमा भारती को इस महिला IPS अधिकारी ने किया गिरफ्तार? यू-ट्यूबर पर FIR दर्ज, जानें- पूरा मामला
Uma Bharti News: एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई है. एक यूट्यूब चैनल पर 45 सेकंड का वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें उनकी गिरफ्तारी का दावा किया गया था.
MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने भोपाल क्राइम ब्रांच में एक एफआईआर दर्ज कराई है. मामला एक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हुए वीडियो से जुड़ा है, जिसमें यह बताया गया है कि एक महिला आईपीएस नौकरानी बनकर पहले उमा भारती के घर में जाती है और फिर भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, जबकि यह पूरा मामला फर्जी पाया गया है. इसके बाद उमा भारती ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
उमा भारती के निजी सचिव ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस पूरे वीडियो के जरिए उमा भारती की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर अपलोड 45 सेकंड के वीडियो में एक महिला आईपीएस उमा भारती को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. हालांकि, वीडियो पुराना बताया जा रहा है. लेकिन, एफआईआर के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है.
वीडियो में है लेडी आईपीएस अफसर
एक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ वीडियो 45 सेकंड का है, जिसमें लेडी आईपीएस अफसर दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा है. वीडियो में दावा किया गया है कि आईपीएस डी रूपा उमा भारती के घर कर्मचारी बनकर पहुंचीं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि डी रूपा वर्तमान में कर्नाटक में पदस्थ हैं. उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के धारवाड़ में हुई थी. वे गृह सचिव के पद पर भी पहुंच गई हैं. वे देश की पहली महिला पुलिस अधिकारी भी हैं, जिन्हें पुलिस में साइबर क्राइम की कमान सौंपी गई.
पूर्व सीएम उमा भारती का विवाद भी कर्नाटक से जुड़ा हुआ है. हुबली में विवाद के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद त्यागना पड़ा था. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था, जिसके बाद उन्हें कर्नाटक भी जाना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में डबल मर्डर से सनसनी, बेटे ने बुजुर्ग मां- बाप को पत्थर से उतारा मौत के घाट