MP Lok Sabha Election 2024: उमा भारती बोलीं, 'मेरी हमेशा से इच्छा थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया...'
MP Lok Sabha Chunav 2024: उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का और सम्मान का है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है. सिंधिया का भविष्य उज्जवल है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार की तारीफ की है. उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा के चुनाव में एक सभा में भाषण देते हुए मेरी और अपनी दादी के संबंधों का जिक्र किया है. उमा भारती ने कहा कि मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी. मेरी हमेशा से इच्छा थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आ जाएं, मेरी वह इच्छा पूरी हो चुकी है.
उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर आगे कहा कि मेरा आशीर्वाद उनके साथ है और उनका भविष्य उज्जवल है. चिरंजीवी ज्योतिरादित्य के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का और सम्मान का है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है.
'ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा'
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, ''ज्योतिरादित्य की दादी और मेरी अम्मा ने मुझे 8 साल की उम्र में दमोह मध्य प्रदेश में प्रवचन करते हुए सुना और फिर तो उनके जीवन की अंतिम सांस तक मेरे और उनके संबंधों की अटूट डोर बंधी रही. मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी. चिरंजीवी ज्योतिरादित्य जी के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का और सम्मान का है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है. अम्मा ने ही कांग्रेस को ध्वस्त करके जनसंघ और फिर बीजेपी को मध्य प्रदेश में मजबूती से जमाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.''
सिंधिया ने की थी उमा भारती की तारीफ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उमा भारती (Uma Bhart) को अपनी बुआ बताते हुए जमकर उनकी तारीफ की थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दिन पहले कहा था कि उमा भारती को मेरी आजीअम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी ने अपनी पांचवी बेटी माना था. उस नाते मैं उनका भतीजा हुआ. जब-जब मुझे उमा भारती जी की जरूरत पड़ी, वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद से वो लगातार इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी. वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें: Nakul Nath Nomination: नकुलनाथ ने माता-पिता और पत्नी की मौजूदगी में भरा नामांकन, किया ये दावा