Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रामभक्ति पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने सवाल उठाएं हैं. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि रामराजा की नगरी ओरछा में रामभक्तों को गंगाजल बांटना चाहिए, उन्हें गाय का दूध और छाछ पिलाना चाहिए, लेकिन यहां रामभक्तों को शराब पिलाई जा रही है तो फिर कैसी रामभक्ति. उमा भारती ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैंने इस सरकार के लिए वोट मांगे हैं, मुझे फांसी पर लटका दो. ओरछा में उमा भारती ने मीडिया को बताया कि सुबह शराब की दुकान के पास सात गायों को बांधने के लिए खूंटा लगा दिया है. बता दें कि इससे पहले उमा भारती मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित अयोध्या नगर में एक मंदिर में अस्थाई निवास बनाकर रह रहीं थी. तीन दिन यहां रहने के बाद उमा भारती ओरछा के लिए रवाना हुईं हैं. 


पूर्व सीएम उमा भारती शराब बंदी के लिए प्रदेश में अभियान चला रही हैं. उमा भारती का यह अभियान लगातार प्रदेश सरकार के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. दरअसल, राजधानी भोपाल में प्रेसवार्ता कर उमा भारती ने कहा था कि वे अब मधुशालाओं को गौशालाओं के रूप में परिवर्तित करेंगी. उन्होंने भोपाल में खुला चैलेंज दिया था कि 'देखती हूं कौन माई का लाल आता है'. उमा भारती भोपाल से ओरछा के लिए रवाना हुई और उन्होंने वहां के मधुशाला में गाय बांध दिया. ओरछा में नियम विरूद्ध चल रही शराब दुकानों के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. 


अपने धर्म से भटकी प्रदेश सरकार
आक्रोशित होकर उमा भारती ने साफ कहा कि शराब की दुकान के लिए गांव अलॉट था, बीच नगर में दुकान अलॉट नहीं हुई थी. जिला आबकारी अधिकारी को तय करना था. आबकारी अधिकारी को शर्म आनी चाहिए थी. ये शराब दुकान वाले तो अपना फायदा सोचेंगे. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार अपने धर्म से भटक गई है. उन्होंने कहा कि राजस्व के लालच के चलते लोगों को शराब की लत लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से शराब से क्या राजस्व वसूलना. उमा भारती ने अपने तीखे तेवरों में कहा कि लोगों की लत का उपयोग कर पैसे बनाना सरकार का धर्म नहीं है. सरकार का धर्म है कि लोगों की लत को खत्म कर दे. 


मैं दोषी, मुझे फांसी पर लटकाओ
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि शराब की इन अव्यवस्थाओं के लिए मूल दोषी में ही हूं. मैंने ही इस सरकार के लिए वोट मांगे थे, अब मुझे फांसी लटका दो. उमा भारती ने जन चौपाल लगाकर अलाव जलाकर लोगों से चर्चा की. उमा भारती ने सरकार को उनकी शराब नीतियों को लेकर जमकर कोसा. उमा भारती ने कहा कि दिल्ली व छत्तीसगढ़ में शराब नीति को लेकर हमने विरोध जताया था, लेकिन अब हमारे मध्य प्रदेश की हालत ही दिल्ली और छत्तीसगढ़ से बदतर हो गई है.



ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में होती है नोटों की छपाई, यहां घूमने के लिए ये जगह भी हैं बेस्ट