महाकुंभ की तैयारी पर BJP की पूर्व सांसद उमा भारती बोलीं, 'स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में...'
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 प्रारंभ हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महाकुंभ में बेहतरीन व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया.
Uma Bharti on Mahakumbh 2025: संगम की रेती प्रयागराज में महाकुंभ के महापर्व का महा आरंभ हो गया है. सोमवार (13 जनवरी) को कुंभ का पहला स्नान हुआ और देश भर से लोग महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे. इस बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती भी प्रयागराज पहुंची हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होंने इस बात की जानकार दी है.
उमा भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "मैं आज सवेरे श्री प्रयागराज पहुंच गई. महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं. आज सवेरे जब प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरी, तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए. स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा इतनी अच्छी है जो आज तक नहीं देखी. ठंड के बारे में जो भ्रम था उतनी नहीं है फिर भी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ठंड से मुकाबले की भी बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है."
1.मैं आज सवेरे श्री प्रयागराज पहुंच गई। महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 13, 2025
2.आज सवेरे जब श्री प्रयागराज जं. रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए। @BJP4India @BJP4MP
महाकुंभ में प्रयागराज प्रशासन और पुलिस पर बोलीं उमा भारती
उमा भारती ने आगे लिखा, "1977 से मैंने श्री प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान शुरू किए हैं. तब से लेकर इस महाकुंभ तक यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा, सुविधा, प्रशासन एवं पुलिस का अतिविनम्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा. धन्य है भारत, धन्य है श्री प्रयागराज और धन्य है महाकुंभ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीश्री योगी आदित्यनाथ का करोड़ों भारतवासियों की ओर से मेरा अभिनंदन."
महाकुंभ के लिए हैं भव्य तैयारियां
गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा पर आरंभ हुआ महाकुंभ 144 वर्ष बाद आने वाला महापर्व है. ऐसे में इस बार तैयारियां भी भव्य रूप से हुई हैं. महाकुंभ के लिए संगम के तट पर 41 घाट तैयार किए गए हैं. इनमें 10 घाट पक्के हैं और बाकी 31 अस्थायी बनाए गए हैं. उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे. भक्त केवल भारत से नहीं, बल्कि पूरी दुनियाभर से प्रयागराज में पहुंचते हैं.
माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के अवसर करीब 7 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे. शाही स्नान की अन्य तिथियां 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), 3 फरवरी (बसंत पंचमी), 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) और 26 जनवरी (महाशिवरात्रि) होंगी.
यह भी पढ़ें: उज्जैन में तकिया मस्जिद पर चला बुलडोजर, निजामुद्दीन कॉलोनी के ढाई सौ मकान भी होंगे जमींदोज