Uma Bharti on One Nation One Election: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव होते-होते और आचार संहिता को चलते चलते दो-तीन साल निकल जाते हैं, जिससे विकास की प्रक्रिया बार-बार अवरुद्ध होती है.


वन नेशन वन इलेक्शन पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, "मैं अभी हिमालय में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हूं, जहां पर टीवी की सुविधा नहीं है इसलिए समाचार देरी से मिला है." उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसन्नता जाहिर की है. उमा भारती ने कहा कि मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित किया है. इसके लिए सरकार का अभिनंदन है. 






उमा भारती ने आगे कहा, "स्थानीय निकाय से लोकसभा चुनाव तक आचार संहिता की वजह से बार-बार विकास के कार्य अवरुद्ध होते थे." इसी के साथ उन्होंने देश के सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस निर्णय का स्वागत करने की अपील भी की है.


एक महीने के प्रवास पर हैं उमा भारती
उमा भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वे उत्तरकाशी में हैं और कैलाश गमन कर चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि सुभद्रा माता की इच्छा थी कि वे एक महीने के लिए यहां प्रवास करें. उमा भारती काफी दिनों से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने आज बात का जिक्र किया है कि वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित होने की जानकारी उन्हें अब मिली है.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में गैंगरेप की तीन वारदातें! जबलपुर, रीवा और सतना में हैवानियत