'UP में लोकसभा चुनाव में हार के लिए...', पीएम मोदी और राम मंदिर का जिक्र कर क्या बोलीं उमा भारती?
Uma Bharti News: शिवपुरी में मीडिया से बातचीत के दौरान उमा भारती ने यूपी में BJP की हार पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
!['UP में लोकसभा चुनाव में हार के लिए...', पीएम मोदी और राम मंदिर का जिक्र कर क्या बोलीं उमा भारती? Uma Bharti Reaction on Lok Sabha Election Result BJP Defeat in Uttar Pradesh Yogi Adityanath PM Modi Ram Mandir 'UP में लोकसभा चुनाव में हार के लिए...', पीएम मोदी और राम मंदिर का जिक्र कर क्या बोलीं उमा भारती?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/cdf4281ff0d577a6d68c1859436fe4e01719715128964743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uma Bharti on PM Modi and UP CM Yogi: लोकसभा 2024 के चुनावों में जीत दर्ज कर एनडीए ने तीसरी बार सरकार बना ली है. लेकिन 400 पार का दावा करने वाली बीजेपी इस बार 240 सीटों पर ही सिमट गई. इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ. बीजेपी यूपी में 80 में से सिर्फ 33 सीटें ही जीत पाई.
यूपी में बीजेपी की हार को लेकर पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोष नहीं दिया जाना चाहिए.
‘बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा’
वहीं जब उमा भारती से पूछा गया कि राम मंदिर बनने के बाद बीजेपी को उतना फायदा क्यों नहीं मिल पाया. इसपर उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद भी पार्टी ने राज्य में खराब प्रदर्शन किया था और हार का सामना करना पड़ा था. इसके सबके बावजूद बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर को अपने एजेंडे में शामिल रखा उसे कभी नहीं हटाया. उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या को कभी वोट से नहीं जोड़ा. न हीं हम मथुरा-काशी (धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद) को वोट से जोड़ रहे हैं.
‘हर राम भक्त बीजेपी को ही वोट करेगा ये न सोचें’
बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदू समुदाय की प्रकृति को समझने की जरूरत है वे कभी धर्म को सामाजिक व्यवस्था से नहीं जोड़ते. इसके साथ ही उमा भारती ने दावा किया कि जबकि इस्लामिक समाज ऐसा करता है वो सामाजिक और धार्मिक व्यवस्था को जोड़कर काम करता है. वे सामाजिक व्यवस्था को लेकर ही वोट करते हैं.
उन्होंने कहा कि यूपी के चुनावी नतीजों से ये मतलब नहीं निकलता की भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति कम हो गई है. न ही ये सोचना चाहिए कि हर राम भक्त बीजेपी को ही वोट करेगा और न ही ये सोचना चाहिए कि जो बीजेपी को वोट नहीं करेगा वो राम भक्त नहीं. चुनाव परिणाम किसी लापरवाही का नतीजा माना जा सकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की जीत पर मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा जश्न, आतिशबाजी और ढोल की थाप पर झूम उठे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)