Uma Bharti: ज्योतिरादित्य के बयान पर उमा भारती का जवाब, विजया राजे सिंधिया का जिक्र कर कह दी बड़ी बात
Uma Bharti News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब भी उन्हें उमा भारती की आवश्यकता हुई, उमा भारती उनके लिए ढाल बनकर खड़ी हो गई थी. इस बयान के बाद उमा भारती ने प्रतिक्रिया दी है.
![Uma Bharti: ज्योतिरादित्य के बयान पर उमा भारती का जवाब, विजया राजे सिंधिया का जिक्र कर कह दी बड़ी बात Uma Bharti reply to Jyotiraditya Scindia mentioned Vijayaraje Scindia Guna Lok sabha Seat MP New ann Uma Bharti: ज्योतिरादित्य के बयान पर उमा भारती का जवाब, विजया राजे सिंधिया का जिक्र कर कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/a3d3e836097ffa7cd70772b2575863651711524070571304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uma Bharti on Jyotiraditya Scindia: गुना शिवपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से सिंधिया घराने के पुराने रिश्ते को लेकर मंच से बड़ा बयान दिया था. इसी बयान को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी दोहराया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें विजया राजे सिंधिया अपनी पांचवी बेटी मानती थीं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा थी कि सिंधिया बीजेपी में आ जाएं और उनकी यह इच्छा पूरी हो चुकी है.
अशोकनगर में पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोधी समाज से अपने पुराने रिश्तों को उजागर करते हुए कहा कि लोधी समाज हमेशा से सिंधिया समाज के लिए नींव का पत्थर साबित हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को उनकी अम्मा विजय राजे सिंधिया अपने पांचवी संतान मानती थीं.
'ढाल बनकर खड़ी रहीं उमा भारती'
सिंधिया ने कहा कि जब भी उन्हें उमा भारती की आवश्यकता हुई, उमा भारती उनके लिए ढाल बनकर खड़ी हो गई थी. इस बयान पर सोशल मीडिया के माध्यम से उमा भारती ने भी अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह बात सही है कि विजया राजे सिंधिया उन्हें अपनी पांचवी बेटी मानती थीं.
गुना सीट पर उमा भारती और लोधी समाज का प्रभाव
गुना लोकसभा सीट पर उमा भारती के साथ-साथ लोधी समाज का भी काफी प्रभाव है. यहां पर लोधी समाज का वोट बैंक अधिक है. बीजेपी में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार उमा भारती से सिंधिया परिवार के संबंधों को मंच से उजागर किया है. अभी लोकसभा चुनाव में और थोड़ा वक्त बचा है. ऐसे और भी राजनीतिक रिश्तो से जुड़े वाकया सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)