Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने अब वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) से सुलह-सफाई के संकेत दिए है. उन्होंने अपने बैक टू बैक चार ट्वीट (Tweet) में अपनी एक भूल भी स्वीकार की है.आइये जानते है कि उमा भारती ने अब क्या कहा है-


उमा भारती का ट्वीट-


1. मुझसे यह भूल हो गई कि मैं आप सबसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैंने शिवराज जी से मीडिया के माध्यम से संवाद होने की स्थिति के बारे में आप सबको जानकारी दी तो मुझे तुरंत ही शिवराज जी का फोन आ गया.
@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @OfficeofSSC


2. हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे.


3. शिवराज का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती.


4. कल रामनवमी के अवसर पर मेरा पहले से ही ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन का कार्यक्रम था मुझे जानकारी हुई है कि शिवराज जी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं कल ओरछा नगरी भी अयोध्या की तरह जगमगाएगी.


Indore News: लुटेरे प्रेमी की जमानत के लिए कर्ज लेती प्रेमिका, जेल से छूटने के बाद प्रेमी करता वारदात


शराबबंदी को लेकर सरकार पर बनाया था दबाव
आपको बता दें कि उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर लगातार दबाव बनाए हुए है. पिछले दिनों जब उन्होंने शिवराज पर मीडिया में अपने सवालों का जवाब देने का आरोप जड़ दिया तो संगठन को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा. शुक्रवार को भोपाल में बीजेपी दफ्तर में उमा भारती की संगठन के पदाधिकारियों से लंबी चर्चा भी हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक में ही सुलह-सफाई का रास्ता निकाला गया जिसके बाद उमा भारती के ट्वीट में शिवराज के प्रति नरमी नजर आई. इसी बीच केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी कह दिया कि राजनीति में सक्रियता दिखाने के लिए आंदोलन करने पड़ते है. अब देखना होगा कि ओरछा में रामनवमी के मौके पर उमा और शिवराज कैसे मिलते है और उनके गिले-शिकवे कितने कम होते है?


यह भी पढ़ें-


MP की अयोध्या 'ओरछा' में आज रामनवमी पर भव्य दीपोत्सव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल