MP Politics: दमोह से राहुल लोधी को टिकट मिलने पर उमा भारती बोलीं- 'कांग्रेस से BJP में लाए गए...'
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से राहुल लोधी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने पर उमा भारती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की है.
![MP Politics: दमोह से राहुल लोधी को टिकट मिलने पर उमा भारती बोलीं- 'कांग्रेस से BJP में लाए गए...' Uma Bharti statement over Rahul Lodhi named BJP candidate for Damoh Lok Sabha Election 2024 MP Politics: दमोह से राहुल लोधी को टिकट मिलने पर उमा भारती बोलीं- 'कांग्रेस से BJP में लाए गए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/cd51cbc5d062407683ae6e984ff6974c1709545549723340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दमोह लोकसभा सीट से राहुल लोधी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल लोधी दमोह से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने राहुल लोधी को जीत के लिए अग्रिम बधाई दी है.
दमोह लोकसभा से राहुल लोधी जी को भाजपा का टिकट मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई, किन्तु यह मेरे बड़े भाई के बेटे राहुल नहीं हैं, इनसे तो मेरे भाई के परिवार का कोई रिश्ता भी नहीं है किन्तु यह राहुल लोधी भी मुझे अपने बड़े भाई के बेटे राहुल की ही तरह प्रिय हैं. दमोह के राहुल लोधी…
— Uma Bharti (@umasribharti) March 4, 2024
उमा भारती से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-''दमोह लोकसभा से राहुल लोधी को बीजेपी का टिकट मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई, किन्तु यह मेरे बड़े भाई के बेटे राहुल नहीं हैं, इनसे तो मेरे भाई के परिवार का कोई रिश्ता भी नहीं है किन्तु यह राहुल लोधी भी मुझे अपने बड़े भाई के बेटे राहुल की ही तरह प्रिय हैं. दमोह के राहुल लोधी कांग्रेस से विधायक बने थे फिर यह बीजेपी में लाये गए और अब यह लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, यह दमोह से प्रचंड मतों से जीतेंगे, मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)