Uma Bharti on Dhirendra Shastri Demand of Hindu Nation: हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अब बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती का भी साथ मिल गया है. उमा भारती ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत तो पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि 'भारत हिन्दू राष्ट्र न होता तो न अखिलेश यादव बचते और न ही ममता बनर्जी बचतीं. ये सब नमाज पढ़ रहे होते.'


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार 20 मार्च को डिंडोरी जिले में रानी अवंती बाई के बलिदान स्थल रामगढ़ पहुंचीं. उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया. इस दौरान उमा भारती ने अपने प्रवास का वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए कहा, 'मैं आज रामगढ़ गई और नई ऊर्जा का संचार हुआ.'



'हिन्दू राष्ट्र न होता, तो धर्मनरपेक्षता की बात न होती'
डिंडोरी में पत्रकारों से बातचीत में भारत हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने की मांग पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, 'भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र रहा है. अगर भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं होता तो आप लोग कहां बचते. ना अखिलेश यादव बचते, ना ही ममता बनर्जी. ये सब नमाज पढ़ रहे होते. अगर हिंदू राष्ट्र नहीं होता तो धर्मनिरपेक्षता की बात कहां कर पाते.'


'राहुल गांधी को संघ से जुड़ना चाहिए'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में लोकतंत्र को लेकर दिए गये विवादित बयान पर भी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का भाषण कम्यूनिस्ट लिखते हैं और कम्यूनिस्ट भारतीय एकता को नहीं मानते. राहुल गांधी को कम्यूनिस्टों की नकल करनी छोड़ देनी चाहिए और संघ की शाखाओं में आना चाहिए. फिर उनको सब समझ में आ जाएगा.


यह भी पढ़ें: MP Coronavirus Update: सावधान! एमपी के 5 जिलों तक पहुंचा कोरोना, पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी