Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव के आखिरी लम्हों में बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार अभियान में उतर ही गई. चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के 1 दिन पहले मंगलवार (14 नवम्बर) को उमा भारती ने टीकमगढ़ में न केवल बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगा बल्कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल भी ठोक दिया. उमा भारती ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 5 साल मंत्री रहने के बाद उन्होंने स्वेच्छा से यह पद छोड़ा था.
यहां बताते चले कि पार्टी से खींचतान और न नुकर के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार (14 नवंबर) को टीकमगढ़ नगर परिषद बड़ागांव धसान में बीजेपी प्रत्याशी राकेश गिरि के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उमा भारती ने इशारों-इशारों में पार्टी नेतृत्व को चुनौती देते हुए साफ कहा कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और लड़कर रहूंगी.
उमा भारती का गांधी परिवार पर तंज
टीकमगढ़ की चुनावी सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए चूहे और ऊंट का एक किस्सा सुनाया. इसी किस्से के आधार पर तंज कसते हुए उमा भारती ने कहा कि,"गांधी परिवार को भी वैसे ही अहंकार हो गया था. उन्हें लगता था कि सत्ता उनके परिवार से कभी जानें वाली नहीं है. उन्हें भ्रम हो गया था कि वह तो राजा हैं और वे राज घराने के लोग हैं और इसी अहंकार में उन्होंने नेशनल हेराल्ड का पैसा इधर से उधर कर दिया. राजीव गांधी संग्रहालय के नाम पर जो घोटाला किया, उसी के कारण आज राहुल और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं."
'सीएम शिवराज से नहीं है कोई झगड़ा'
उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुये कहा कि उनका सीएम शिवराज से कोई झगड़ा नहीं है, हम दोनों भाई-बहन एक हैं. उमा भारती ने कहा कि बीजेपी ने टीकमगढ़ विधानसभा से राकेश गिरि को सेवा और गरीब तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करने वाले शख्श के तौर पर ही टिकट दिया है. राकेश गिरि ने विधायक रहते इन 5 सालों में सिर्फ गरीब की सेवा की है. मैं यह मानती हूं कि टीकमगढ़ विधानसभा नहीं, बल्कि टीकमगढ़ जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी की विजय होगी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP को क्यो नहीं CM शिवराज पर भरोसा? चुनाव प्रचार के आखिरी दिन abp से बातचीत में कमलनाथ ने बताया