Chhatarpur Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी की घटना के बाद आरोपियों के घरों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर तोड़ने की घटना का विरोध जताया है.
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''छतरपुर मामले में मध्य प्रदेश शासन द्वारा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर गिराने की कार्यवाही पूर्णतः असंवैधानिक है.''
क्या एमपी सरकार न्यायपालिका से ऊपर है- सिंघार
उन्होंने आगे लिखा, ''मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. क्या मध्य प्रदेश सरकार खुद को कानून एवं न्यायपालिका से ऊपर समझती है! क्या किसी का मकान कभी भी तोड़ा जा सकता है! ये अधिकार मध्य प्रदेश सरकार को किसने दिए?''
बता दें कि एमपी के छतरपुर में बुधवार (21 अगस्त) को सिटी कोतवाली थाने पर हुए पथराव के मामले में गुरुवार (22 अगस्त) को राज्य की सरकार की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया था. सीएम मोहन यादव की सरकार के निर्देश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी और पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलवाया गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के छतरपुर में रामगिरी महाराज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पथराव किया गया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि यह घटना उस समय हुई, जब प्रदर्शनकारी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:
इंदौर में फार्म हाउस की छत के नीचे से निकली पांच लाश, मरने वाले शाजापुर और राजस्थान के निवासी