Umang Singhar News: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव पर राज्य के जरूरी मुद्दों पर बातचीत नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.


 उमंग सिंघार ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ''एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश के बारे में बात नहीं करना, शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री को हंसी आ रही है.''


उमंग सिंघार ने लिखा ''मध्य प्रदेश में हर तरफ अराजकता फैली पड़ी है, मध्य प्रदेश कानून व्यवस्था का सबसे खराब समय देख रहा है. आए दिन प्रदेश को लांछित करने वाली खबरें सामने आ रही है. आपका विपक्ष आपसे दिन-रात इन अपराधों को लेकर आपकी जवाब देही पूछ रहा है और आपको मध्य प्रदेश के बारे में बात करने में दुविधा हो रही है.''




विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए आगे लिखा, ''ये कहिए के आपके पास प्रदेश के लिए समय नहीं. घोटालों, रेप, एससी, एसटी, दलितों पर अपराधों, समाज में फैलती अराजकता एवं बढ़ते कर्ज पर आपके पास न कोई दिशा है, ना कोई नेतृत्व है और न ही कोई योजना है. मध्य प्रदेश को आपने अंधी कानून व्यवस्था में झोंक दिया है.''


 सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा था?


एक दिन पहले यानी 31 मई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता किया था. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी वर्सेस कांग्रेस ही रहा है.


सीएम ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे कर पतन की स्थिति में है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का मनोबल कितना गिर हुआ है, इसका एहसास भी हम सभी को हुआ. सीएम ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की आंधी चली थी, लेकिन जब केजरीवाल हमारे पीएम मोदी के सामने बनारस से चुनाव लडऩे पहुंचे तो पीएम ने उन्हें भी पटकनी दे दी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में 400 पार सीटों के लक्षण दिखाई देने लगे हैं. सीएम ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी परिवार अपनी पेैतृक सीट छोड़कर भाग खड़ा हुआ है.


सीएम ने कहा कि गांधी परिवार में अपनी सीट पर भी लड़ने की हिम्मत नहीं है. सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली कांग्रेस ने इतिहास बनाया. 29 में से 27 सीटों पर चुनाव लड़े. बराबर की सीटों पर लड़ने का दम ही नहीं है. सीएम ने कहा था कि पीएम मोदी जी की देश में सुनामी चल रही है.