Umaria Bus Accident: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में ग्रामीणों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं इस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है.


बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल, ये हादसा उमरिया में नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम चौहान ने उमरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि शहडोल की बस पाली बीरसिंहपुर, जिला उमरिया के भतौरा गांव से लोगों को लेकर सीएम के कार्यक्रम स्थल जा रही थी. कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले घाघरी ओवरब्रिज पर दोहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. शहडोल संभाग आयुक्त राजीव शर्मा के मुताबिक हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है.


8 घायलों का उमरिया में इलाज
कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी के मुताबिक घटना में घायल 8 लोगों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर एडीजीपी डीसी सागर, कमिश्नर राजीव शर्मा सहित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे. 


मृतकों को दस-दस लाख की सहायता
बस हादसे से दुखी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया में लाडली बहना सम्मेलन के मंच पर स्वागत नहीं कराया. उन्होंने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. परिवार के एक सदस्य को पात्रता अनुसार सरकारी नौकरी देने की बात भी कही. गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और मामूली घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद का एलान किया है. 


कमलनाथ ने सीएम शिवराज को घेरा
वहीं इस घटना के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दुख जताया है, साथ ही सीएम शिवराज पर भी निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट किया, "उमरिया जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की दुखद मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि उनके कार्यक्रमों में लगातार बस दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं और मध्य प्रदेश के नागरिक क्यों मारे जा रहे हैं? इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई उपाय क्यों नहीं किया जा रहा है? सरकारी खर्च पर अपने तमाशे के लिए जनता का दुरुपयोग करना और उनकी जान खतरे में डालना जघन्य अपराध ही नहीं पाप भी है. मैंने पूर्व में भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि सत्ता के मद में नर नारायण का अपमान ना करें."


ये भी पढ़ें


MP News: 'कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए DK ही काफी हैं...' नरोत्तम मिश्रा ने किसके लिए कही ये बात?