MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में एक बाघ (Tiger) मृत अवस्था में मिला है और उसकी गर्दन के ऊपर का हिस्सा गायब है. इस बाघ को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में मृत पाया गया है. वन विभाग (Forest Department) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गश्ती दल को शुक्रवार रात 9 बजे पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला. बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने का अनुमान है. आधिकारिक बयान के मुताबिक, बाघ का शव नाले में मिला और उस पर रेत जमी पाई गई. शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि यह कहीं और से पानी के साथ बहकर आया है.
पानी में बहकर आया है शव
अधिकारी ने बताया कि बाघ की गर्दन के ऊपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला. इसमें कहा गया है कि सिर वाले भाग के पानी के साथ बह जाने की आशंका है और विभाग विशेष दल बनाकर नाले में इसकी खोज करवा रहा है.
अब तक आठ महीने में 10 बाघ-बाघिन की मौत
बता दें कि पिछले तीन महीने में उमरिया में पांच बाघों की मौत हो गई है जबकि आठ महीने में 10 बाघ की मौत हो चुकी है.. इनमें से चार बाघों की जान मानपुर रेंज में हुई है. जुलाई में दो और अगस्त के महीने में भी दो बाघों की की मौत की जानकारी सामने आई थी. 9 अगस्त को एक बाघिन का जबकि 27 अगस्त को चार साल के एक बाघ का शव पाया गया था.
वहीं 16 जुलाई को मानपुर रेंज में घायल बाघिन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पांच दिन के बाद एक बाघ का शव पाया गया था. बताया गया कि इस बाघ की एक सप्ताह पहले ही मौत हो गई थी.