Sehore News:  मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की है. योजना की शुरुआत सिहोर जिले के नसरुल्लागंज से की गई. शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना ने 462 बेटियों का कन्यादान किया. मुख्यमंत्री नसरुल्लागंज में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इससे पहले वह दूल्हों के साथ बाराती बनकर आए और फिर 462 कन्याओं का कन्यादान किया.


कन्याओं को बोझ न समझें माता-पिता
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब माता-पिता अपनी बेटियों को बोझ न समझें, क्योंकि बेटियों की शादी की जिम्मेदारी अब सरकार की है. सरकार बेटियों की शादी करेगी. अब फिर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का शुभारंभ हो गया है.


पत्नी के साथ की बारात की अगवानी
पहले शिवराज सिंह दूल्हों के साथ बाराती बनकर आए और फिर पत्नी साथ बारात की अगवानी की. नसरुल्लागंज के मंडी प्रांगण  से 462 दूल्हों की बारात निकाली गई. इस दौरान सीएम शिवराज के साथ सिहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी चल रहे थे. बारात वाले रास्ते को काफी शानदार तरीके से सजाया गया था. बारात का स्वागत ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ किया गया. दूल्हों पर महिलाओं और बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा भी की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारात में खुली जीप में फूलों की वर्षा कर जनता का अभिवदन किया. 


बारात में शामिल हुआ नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध बैंड
बारात में नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध बैंड भी शामिल किया गया, जिसकी आवाज सुनकर घोड़े भी झूम उठे. बारात का यह दृश्य अद्भुत और अविस्मरणीय लग रहा था.  बारात में दुल्हे राजाओं के रिश्तेदारों और नसरूल्लागंज का बड़ा जन समुदाय उत्साहपूर्वक शामिल हुआ, जिन्होंने बारात में जमकर डांस किया. जिला प्रशासन द्वारा सभी दुल्हों को क्रमांक दिये गये थे, जो दुल्हन की वेदी पर भी अंकित थे. जिससे बारात आगमन पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.


क्या है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
 गौरतलब है कि नसरूल्लागंज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ की गई. योजना में कन्या को 55 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें 38 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान, 11 हजार रुपये का चैक और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 6 हजार रूपये की राशि दी जाती है.


यह भी पढ़ें:


छोटे बच्चे के पास आते ही डॉगी को लगा डर, तुरंत भागकर बदली अपनी जगह


कश्मीर घूमने आई बच्ची की अंग्रेजी के दीवाने हुए लोग, बच्ची ने इस अंदाज़ में कही अपनी बात