Narottam Mishra on Asaduddin Owaisi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद यूसीसी का मुद्दा फिर गरमा गया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने UCC पर दिए बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शायद ओबामा की नसीहत समझ नहीं पाए हैं. इसको लेकर अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी पर पलटवार किया. राज्य के गृहमंत्री ने कहा, 'ओवैसी कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे हैं. जिस संविधान में संशोधन का हवाला ओवैसी दे रहे हैं उसके निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा समान नागरिक संहिता के पक्ष में रहे हैं.'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग हमारे समाज की आधी आबादी यानी महिलाओं के पक्ष में भी बात नहीं करते. महिलाओं के उत्थान के लिए ट्रिपल तलाक पर बैन लगाने जैसे मुद्दे का भी ये विरोध कर रहे थे.
यूसीसी पर पीएम मोदी ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि बीते मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसीसी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. पीएम ने सवाल उठाया कि भारत दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? हमारे संविधान में भी सभी के लिए समान अधिकार की बात कही गई है. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी समान नागरिक संहिता लाने की बात कही, लेकिन ये लोग वोट बैंक के भूखे लोग हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने किया था पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी के इस बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला औऱ कहा बीजेपी पर कई आरोप लगाए. उनका कहना है कि सरकार ने गरीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप बंद कर दी. अगर एक नियम की बात हो रही है तो केवल यूनाइटेड हिंदू फैमिली के पास टैक्स क्यों जा रहा है. क्या ये समानता के अधिकार के खिलाफ नहीं है? ओवैसी ने कहा कि इस्लाम में शादी केवल एक कांट्रैक्ट है लेकिन हिंदू धर्म में इसे जन्म-जन्म का साथ माना जाता है. ये यूनिफॉर्म सिविल कोड की नहीं, बल्कि हिंदू सिविल कोड की बात है. भारत के मुसलमान को टारगेट करना मकसद है."
यह भी पढ़ें: MP Politics: UCC पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कमलनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?