MP Assembly Election 2023: मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हूं, इस केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई
MP News: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदाणी के 20 हजार करोड़ के संबंध में असत्य आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी के पास कोई सबूत नहीं है. अगर सबूत होते तो वे एजेंसियों को सौंपते.
Jabalpur News:: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हैं. एमपी में सीएम की रेस में उनका नाम होने के पत्रकारों के सवाल पर तोमर ने कहा कि वो किसी लाइन में नहीं हैं.उनका कहना था कि मैं बीजेपी (BJP)का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो काम देगी,उसको अच्छे से करेंगे.
क्या कहना है कि केंद्रीय कृषि मंत्री का
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रेलवे द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत करने जबलपुर पहुंचे थे.यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी अदाणी के 20 हजार करोड़ के संबंध में असत्य आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी के पास कोई सबूत नहीं है.सबूत होते तो वे एजेंसियों को सौंपते.न उनके पास कोई जानकारी है,न कोई डॉक्यूमेंट है,न कोई सबूत है.वे लोगों में भ्रम फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं की टिकट कटने पर कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी का अंतिम निर्णय होता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रेलवे ने कहा है कि राहुल गांधी अदाणी के 20 हजार करोड़ के संबंध में असत्य आरोप लगा रहे है.राहुल गांधी के पास कोई सबूत नहीं है.वे लोगों में भ्रम फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है.@RahulGandhi@ABPNews@BJP4India@AshishSinghLIVE pic.twitter.com/YHvb7w0UO3
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) April 13, 2023
दिग्विजय सिंह के दावे पर उठाया सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी में सात लोग सीएम बनने के लिए सूट सिलवाने के दावे पर कहा कि कौन कोट सिलवाए बैठा है?इसकी जानकारी मुझे नहीं है.उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार के विपक्ष को एक जुट करने की कवायद पर कहा कि जितने लोग भ्रष्टाचार की बैसाखी पर चढ़कर राजनीति कर रहे थे,उनको अब तकलीफ़ हो रही है.वह सब डर से एकजुट हो रहे हैं,लेकिन उनका इकट्ठा होना बीजेपी की जीत को प्रभावित नहीं करेगा.देश की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ है और नरेंद्र मोदी के साथ है.तोमर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं.वे कैसे ईमानदारी की बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में लगातार चढ़ रहा है पारा, इन शहरों का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार