Union Budget 2023 Reaction: देश के बजट पर विश्लेषण शुरू हो गया है. फायदे और नुकसान के लिहाज से बजट को परखा जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में देश का बजट पेश किया. बजट 2023 का विश्लेषण चार्टर्ड अकाउंटेंट भी कर रहे हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बजट को सामान्य बताया है. मध्यमवर्गीय परिवार को बजट से थोड़ी राहत जरूर मिली है. टैक्स की सीमा बढ़ाए जाने से मध्यमवर्गीय परिवार खुश है. बजट की घोषणा के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट आकलन करने में जुड़ गए हैं.


चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए कैसा रहा केंद्रीय बजट?


उज्जैन में चार्टर्ड अकाउंटेंट जितेंद्र थानी के मुताबिक केंद्र सरकार का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले आखिरी बजट था. चार्टर्ड अकाउंटेंट की उम्मीदों पर बजट खरा नहीं उतरा है. टैक्स स्लैब में लिमिट बढ़ाए जाने से थोड़ी राहत जरूर मिली है. जितेंद्र थानी ने कहा कि बजट से शेयर बाजार को भी उम्मीद थी. उम्मीद के मुताबिक बजट नहीं आने से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण खंडेलवाल के मुताबिक बजट का बारीकियों का मूल्यांकन किया जा रहा है.


आम लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास सराहनीय


उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास सराहनीय है. सरकारी कर्मचारियों को भी बजट से थोड़ी राहत जरूर मिली है. पहले स्टैंडर्ड टैक्स में ₹50 हजार तक की छूट मिलती थी. उसे बढ़ाकर अब ₹52 हजार 500 कर दिया गया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण खंडेलवाल ने बताया कि नई इनकम टैक्स व्यवस्था में अब 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. ढाई लाख रुपए तक की सीमा को बढ़ाकर अब ₹3 लाख कर दिया गया है. ₹3 लाख सालाना कमाई करने वाले व्यापारियों को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा. 


Budget 2023 Reaction: बजट पर कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रतिक्रिया, कहा- 'सरकार ने किया जुमलों का पर्दा डालने का प्रयास'