Union Budget 2023 Reaction: केन्द्रीय आम बजट से जनता को लुभाने के लिए केन्द्रीय बीजेपी ने एक प्लान बनाया है. इसी प्लान के तहत एक से 12 फरवरी तक बीजेपी के पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को बजट के फायदे बताएंगे. इसी के तहत गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट के फायदे गिनाए.


बीजेपी ने बनाई है नौ सदस्यीय टीम
बता दें कि केन्द्रीय भाजपा अध्यख जेपी नड्डा ने केन्द्रीय आम बजट के फायदे गिनाने के लिए नौ सदस्यी टीम बनाई है. इस टीम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. यह टीम 12 फरवरी तक अपने-अपने प्रदेशों में जनता को आम बजट के फायदे गिनाएगी. इसी प्लान के तहत गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. सीएम ने बताया कि इस बजट से कैसे जनता को लाभ पहुंचेगा. 


विकास की राह दिखाने वाला है बजट 
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने केन्द्रीय बजट संसद में रखा. यह बजट अमृत काल का पहला आम बजट है. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. ये आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है. ये बजट गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, दिव्यांगजनों, माताओं-बहनों और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला है. इससे कृषि विकास, श्रमिक कल्याण अधोसंरचना का विकास होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट ने समाज के हर वर्ग को छुआ है. सर्वव्यापाी बजट है. इस बजट में सर्वसमावेश है. सामाजिक न्याय समानता सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है. 


आने वाले 50 सालों की बुनियाद वाला बजट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा 75वां आम बजट है. यह दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला बजट है. इस बजट का एजेंडा है नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलबध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूती देना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना. इस बजट में सप्त ऋषि प्राथमिकता है. इसमें समावेशी विकास, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र की मजबूती शामिल है. यह केवल 23-24 का बजट नहीं है, बल्कि देश के लिए अगले 50 सालों की बुनियाद रखने वाला बजट है. मध्यम वर्ग को व्यापक राहत देते हुए पुरानी टैक्स व्यवस्था को समाप्त किया गया है. नौकरीपेशा लोगों सहित जिनकी आय सात लाख रुपए तक है, अब उन्हें टैक्स नहीं लगेगा. टैक्स के स्लैब को भी घटा दिया गया है. इसी तरह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट के अनेक फायदे गिनाए.


यह भी पढ़ें: Government Scheme: 5 लाख से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाएगी मप्र सरकार, एक झटके में 3 गुनी हो जाएगी रकम!