Bhupendra Singh On Budget 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधानसभा से विधायक भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में प्रस्तुत हुए बजट 2024-2025 को किसान, महिला, युवा और गरीब पर केंद्रित बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस बजट से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का लाभ देश के सर्वांगीण विकास में और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी.


विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बजट में कृषि सेक्टर को 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान है जो इस मद में अब तक की सर्वाधिक बड़ी राशि है. देश के एक करोड़ किसानों को सार्टिफिकेशन के साथ प्राकृतिक खेती जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर के लिए तैयार करना केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे किसानों की समृद्धि का नया रास्ता प्रशस्त होगा. 






नारी शक्ति के कल्याण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है सरकार की
इसी प्रकार महिलाओं और बेटियों के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना बताता है कि देश की आधी आबादी नारी शक्ति के कल्याण के लिए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. युवाओं को 1.48 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ उनकी शिक्षा, रोजगार और कौशल उन्नयन पर सरकार ने फोकस किया है.


उन्होंने कहा कि देश कि 500 टाप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 5 हजार रुपये की मासिक इंटर्नशिप व प्रत्येक को 6 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता युवाओं के स्ट्रगल पीरियड में सहयोग करने वाली महत्वपूर्ण योजना सरकार लाई है.


अर्थव्यवस्था को भी पहुंचेगा लाभ
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग का केंद्र सरकार ने बजट में खास ध्यान रखा है. 80 करोड़ आबादी के लिए प्रधानमंत्री निः शुल्क खाद्यान्न योजना और सरल ऋणों की विभिन्न योजनाओं से गरीब वर्ग की मुश्किलें कम होंगी और आगे बढ़ने का रास्ता सुगम हो सकेगा. एक करोड़ घरों को सूर्यघर योजना से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की केंद्र सरकार की योजना विश्व की अपने तरह की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें गरीब मध्यम वर्ग के साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचेगा.


विकास के सभी आयामों को बजट में किया गया है फोकस
विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बिना प्रत्यक्ष कर वाली व्यक्तिगत वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख की गई है, जिससे मध्यम वर्ग को आसानी होगी. टैक्स स्लैब को भी आसान किया है ताकि देश के मध्यवर्ग के जीवन में समृद्धि, खुशहाली आ सके. उन्होंने कहा कि देश के नाभिकीय ऊर्जा, रक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान, अंतरिक्ष विज्ञान, तकनीकी और औद्योगिक विकास के सभी आयामों को बजट में पूरा फोकस किया गया है.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल सवारी मार्ग के चौड़ीकरण की जरूरत? बीजेपी नेताओं ने सीएम मोहन यादव से की ये मांग