Amit Shah Indore Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक दिन के दौरे पर रविवार को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान वो इंदौर में बीजेपी (BJP) के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इंदौर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को बीजेपी अंतिम रूप दे रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह समागम मालवा और निमाड़ का परिणाम बता देगा कि जनता का विश्वास किस पार्टी में है.
क्या है अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे. दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां से निकलकर अमित शाह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर के जरिए शाम 4.10 बजे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे. वहां वे दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 5.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट से अमित शाह शाम 6.00 बजे होटल मैरियट पहुंचेंगे और बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे. अमित शाह रात्रि 8.30 बजे होटल से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या दावा किया है
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रविवार का समागम मालवा और निमाड़ का परिणाम बता देगा कि जनता का विश्वास किस पार्टी में है.उन्होंने कहा कि जब 72 हजार कार्यकर्ता 72 घंटे में एकत्रित हो जाएं तब समझ जाना चाहिए कि पार्टी का कार्यकर्ता सक्रिय है. विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लगभग 50 हजार विशुद्ध कार्यकर्ता इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे क्योंकि गृह मंत्री की बहुत अधिक लोकप्रियता है, इस कारण संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमें इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए केवल 72 घंटे का समय मिला. इस निर्धारित समय में हमने सारी तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि जब किसी पार्टी के कार्यकर्ता 72 घंटे में 72 हजार की संख्या में एकत्र हो जाएं तो समझना चाहिए कि कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सक्रिय है.
ये भी पढ़ें
Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला अनोखा तोहफा, समर्थकों ने गिफ्ट किया बकरा