Indore: भारत सरकार का श्रम मंत्रालय ग्लोबल स्किल मैपिंग पर तेजी से काम कर रहा है. एआई तकनीक का रोजगार पर भी असर हो रहा है, पलायन होना बुरी बात नहीं है. ये बातें केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने एक प्रेस वार्ता में कही. वे इंदौर में होने जा रही जी-20 की श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक (लेबर एंड एम्लॉयमेंट मिनिस्टर्स मिटिंग) के संदर्भ में कर्टेन रेजर को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं. इंदौर में 19 से 21 जुलाई 2023 तक जी-20 समिट का आयोजन होगा. 


जी- 20 के विभिन्न वर्किंग ग्रुप में से एक एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की चौथी शिखर बैठक इंदौर में आगामी 19 से 21 जुलाई 2023 तक होने जा रही है. इस बैठक से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने कि इस बैठक की जरूरत इसलिए पड़ी कि मौजूदा वक्त में क्लाइमेट और अन्य बदलावों के कारण परम्परागत स्किल गैप हो चुका है जिसे दूर करना है.



इंदौर से पहले ये बैठकें जोधपुर, गोवाहाटी और जेनेवा में हो चुकी है. अब ये चौथी बैठक इंदौर में होने जा रही है. इंदौर में जो बैठक हो रही है उसमें 9 देशों के 165 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 24 देशों से आ रहे मंत्री भी शामिल हैं.


एआई रोजगार पर डाल रहा असर- केंद्रीय सचिव आरती आहूजा


इस दौरान आरती आहूजा ने कहा कि एआई का रोजगार पर असर हो रहा है. जी-20 में इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या ऐसे जॉब्स भी हैं जो चले जाएंगे? अब ये बदलाव तेजी से हो रहे हैं, इसलिए अब इस पर सभी जगह चर्चा हो रही है और समाधान खोजने पर विचार किया जा रहा है. असंगठित क्षेत्र को लेकर उन्होंने, कहा कि ऐसे सेक्टर्स के लिए कई योजनाएं चल रही हैं जो उसकी सामाजिक सुरक्षा तय करती हैं और असंगठित क्षेत्र हमारी ताकत हैं. 


कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों के लिए होंगे कल्चरल प्रोग्राम


जी-20 कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आए मेहमानों के लिए कल्चरल प्रोग्राम रखे गए हैं. जिसमें 19 जुलाई को घुमाने के लिए पहले इंदौर के विख्यात 56 दुकान पर नाश्ता करवाया जाएगा. उसी दिन विदेशी मेहमानों को मांडू टूरिस्ट प्लेस ले जाया जाएगा. 20 जुलाई को भारत के आधा दर्जन से ज्यादा परम्परागत नृत्य आयोजित किए जाएंगे. इंदौर में 21 तारीख को हैरिटेज वॉक भी मेहमान करेंगे. आयोजन के तहत कार्यक्रम स्थल पर ओडीओपी यानि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट एक्जीबीशन, महेश्वरी सिल्क, लोकल पेंटिंग्स, टूरिज्म और मिलेट्स पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है.  


ये भी पढ़ें: Watch: सीधी में पेशाब कांड के बाद अब 'तालिबानी' सजा, मंगलसूत्र चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा