Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने उज्जैन (Ujjain) पहुंचकर भगवान महाकाल (Lord Mahakal) का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आस्था के केंद्रों के विकास से अर्थव्यवस्था में भी काफी बदलाव आया है. धार्मिक स्थलों के आसपास लोगों को रोजगार के कई अवसर भी मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाकाल लोक का भी भ्रमण किया. इसके बाद वे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. 


धार्मिक स्थलों का ऐतिहासिक विकास-मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के साथ मिलकर धार्मिक स्थलों का ऐतिहासिक विकास किया है. देश में केदारनाथ धाम की बात हो, काशी विश्वनाथ धाम की या फिर महाकाल लोक की, सभी जगह एक से बढ़कर एक विकास कार्य किए गए हैं. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक हिंदू संस्कृति और वैभवशाली इतिहास को जानने का सबसे उपयुक्त स्थान है. 






हिंदू संस्कृति का गौरवशाली इतिहास-मंत्री
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, यहां पर वे लोग भी आकर हिंदू संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को देख सकते हैं जिन्हें संस्कृति के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का राज्य सरकार के सहयोग से काफी विकास हुआ है. यहां पर रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे हैं. इस प्रकार धार्मिक स्थलों का विकास शहरों को आर्थिक रूप से सक्षम भी बना रहा है. 


BJP का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग रायसेन में, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी होंगे शामिल