छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद की कुर्सी खाली नहीं है और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की बतौर मुख्यमंत्री आखिरी पारी है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की संस्कृति को गाली देना बंद करें. 3 दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचने के बाद गिरिराज सिंह ने जामसांवली मंदिर  (Jamsavli Mandir) में   बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया.


'एक बार फिर बहुमत के साथ बनेगी मोदी की सरकार'


पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. इस बार गिरिराज सिंह का छिंदवाड़ा दौरा राजनैतिक लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी आलाकमान ने गिरिराज को कमलनाथ के अभेद किला छिंदवाड़ा को भेदने की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने तीसरी बार सौसर के जामसांवली मंदिर में हनुमान जी का दर्शन किया. 3 दिवसीय दौरे के क्रम में गिरिराज सिंह विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शासकीय एवं राजनीतिक आयोजनों में शामिल होंगे.


Jabalpur: निलंबन की कार्रवाई में घिरे डॉक्टर ही निजी अस्पतालों की कर रहे जांच, सरकार के जवाब पर HC नाराज


कमलनाथ को घेरने के लिए छिंदवाड़ा दौरे पर गिरिराज


उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के तिलक और चोटी वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी युवराज हैं. मुझे कुछ भी कह सकते हैं, बेशक मुझे गाली दें लेकिन मेरी संस्कृति को गाली देना बंद करें. बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में गिरिराज सिंह ने नई सरकार को शुभकामना दी. हालांकि नीतीश के पीएम कैंडिडेट के सवाल पर जवाब दिया कि देश में पीएम की कुर्सी खाली नहीं है और नीतीश मुख्यमंत्री भी अंतिम बार के हैं. बीजेपी आलाकमान ने छिंदवाड़ा विधानसभा के साथ लोकसभा सीट कांग्रेस से हथियाने के लिए गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है.


Jabalpur News: जबलपुर के आरटीओ के पास काली कमाई का खुलासा, आय से 650 गुना रकम बरामद