Sausar News: आखिर क्यों सौसर में कार्यकर्ताओं पर आग बबूला हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पढ़ें पूरा मामला
MP News: सौसर में अचानक शिवाजी चौक में लोगों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रोककर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का अनुरोध किया. इस पर मंत्री जी आग बबूला हो गए.
Madhya Pradesh News: बिहार के तेज तर्रार छवि वाले नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के गुस्से का शिकार कार्यकर्ताओं को ही होना पड़ा. दरअसल गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जाम सांवली मंदिर में दर्शन के बाद सौसर (Sausar) पहुंचे. अचानक शिवाजी चौक में लोगों ने मंत्री को रोककर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का अनुरोध किया. इस पर मंत्री जी आग बबूला हो गए. भारत माता और शिवाजी के जयकारों के बीच मंत्री शिवाजी की प्रतिमा के पास पहुंचे.
अचानक रोकने से नाराज हुए मंत्री
गिरीराज ने नारेबाजी रुकवाकर स्थानीय भाजपा नेता संतोष जैन और कार्यकर्ताओं को उंगली दिखाते हुए कहा कि एकाएक रोक लिया गया. इधर चलो उधर चलो. हमको कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं है. जैसे तैसे मंत्री का गुस्सा शांत हुआ उसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंत्री के समय नहीं देने पर कार्यकर्ता भी नाराज हो गए. वहीं कार्यक्रम आयोजक का कहना है कि कार्यकर्ता मंत्री के लिए भरी धूप में 11.30 बजे से खड़े हुए थे.
सौसर आने पर नेता करते हैं शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
सौसर की परंपरा है जो भी मंत्री आते है शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते है. इसी के चलते हमारे आग्रह को पहले तो मंत्री ने प्रोटोकाल का हवाला देते हुए मना कर दिया. फिर कार्यक्रम संबंधी जानकारी नहीं होने की बात कही. हमारे आग्रह करने के बाद उन्होंने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दरअसल समीति के सदस्य मंत्री से शिवाजी की बड़ी प्रतिमा लगाने की बात रखने वाले थे लेकिन उनकी नारजगी की वजह से बात नहीं कर पाए.
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
मंत्री की इस बात से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है कि मंत्री के पास कार्यकर्ताओं की बात सुनने का समय नहीं है. समीति के लोगों का कहना है कि चार साल पहले बड़े नेताओं ने इस स्थान पर शिवाजी की आदम कद प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. इसी बात से मंत्री को अवगत करवाना चाहते थे लेकिन उनकी नाराजगी देखकर नहीं कर पाए.