MP News: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  (Jyotiraditya Scindia) ने आज मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी. उन्होंने रीवा में प्रदेश के छठवें एयरपोर्ट की आधारशिला रखते हुए कहा कि जल्द ही 72 सीटर विमान उड़ान भरने लगेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि एक सपना पूरा हो रहा है.


केवल रीवा नहीं, पूरा विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है. रीवा एयरपोर्ट पूरे विंध्य और बघेलखंड के लिए बड़ी सौगात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट एक तरह से रीवा या विंध्य क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट का गेटवे साबित होगा.


मध्यप्रदेश को केंद्रीय मंत्री ने दी छठवें एयरपोर्ट की सौगात


रीवा की चुरहट हवाई पट्टी पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कर नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांडिया भी खेला. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प - 'उड़े देश के आम नागरिक' और सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों की वजह से रीवा एयरपोर्ट के भूमि पूजन में शामिल हुआ.


62 एकड़ में फैले 50 करोड़ की लागत से बने हवाई अड्डे पर 19 सीटर प्लेन संचालित होगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में 72 सीटर विमान संचालित करने के लिए 200 करोड़ की लागत से 290 एकड़ पर हवाई अड्डा बनाया जा रहा है. हवाई अड्डा पूरे विंध्य क्षेत्र में पर्यटन और उद्यम के लिए वरदान साबित होगा.




'विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के किए तैयार'


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज न केवल रीवा बल्कि पूरा विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के किए तैयार है. एयरपोर्ट समूचे विंध्य के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने घोषणा की कि भोपाल से लेकर सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस वे बनाकर दोनों तरफ औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि विंध्य का चहुंमुखी विकास बीजेपी सरकार के शासनकाल में हुआ है.


विंध्य को रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी और हवाई कनेक्टिविटी बीजेपी की सरकार ने दी है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट निवेश लाने का बड़ा साधन होता है. विंध्य में अपार संभावनाएं हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विंध्य के लिए 2 लाख 88 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है.


MP News: जबलपुर में 'नमामि नर्मदे' प्रोजेक्ट पर CM शिवराज ने की बैठक, अधिकारियों को दिया DPR तैयार करने का निर्देश