Gwalior: केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया (Mahan Aryaman Scindia) (26) को रविवार को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
युवा सोच के तहत दिया गया पद
जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा ने बताया कि जीडीसीए के संरक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया. उन्होंने कहा कि जीडीसीए के नये अध्यक्ष पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रशांत मेहता होंगे, जबकि महानआर्यमन सिंधिया को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है. आहूजा ने बताया कि महानआर्यमन को यह पद नयी पीढ़ी और युवा सोच के तहत दिया गया है.
Indore Suicide Case: प्यार में नाकाम रहने पर प्रेमिका ने दी जान, खून से सना सुसाइड नोट बरामद
क्रिकेट की पिच से सिंधिया परिवार का पुराना नाता
महाआर्यमन के पिता ज्योतिरादित्य और दादा माधवराव सिंधिया का क्रिकेट से गहरा ताल्लुक रहा है. ज्योतिरादित्य वर्तमान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक हैं. वह मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का भी जिम्मा संभाल चुके हैं. कुछ दिन पहले अपने पिता के साथ महाआर्यमन ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सिंधिया के घर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आर्यमन पीएम मोदी के करीब खड़े हुए थे.
पीएम मोदी से किया मुलाकात
चार दिन पहले पीएम मोदी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे थे. उस वक्त आर्यमन सिंधिया ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी. आर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार की बागडोर संभालते हुए नजर आते हैं. ऐसी सरगर्मियां भी हैं कि आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आर्यमन सिंधिया को युवा शक्ति के रूप में फ्रंट फुट पर खेलने का मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
MP News: नकली IDA ऑफिसर बन रो हाउस अलॉट करने के नाम की लाखों रुपये की धाखाधड़ी, जानें पूरा मामला