Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक ट्विटर यूजर को दिया गया जवाब आजकल वायरल हो रहा है. एक वीडियो पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लेकर किए गए एक कॉमेंट पर सिंधिया ने दो शब्दों का यह जवाब दिया है. उनके इस जवाब की खूब चर्चा हो रही है.
कहां और क्यों गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन पहले अपने गृहनगर मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे थे. वो इस दौरान एक रेस्टोरेंट में गए थे. वहां उन्होंने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से मुलाकात की थी. ग्वालियर में फूलबाग चौपाटी के पास स्थित रेस्टॉरेंट में उन्होंने कुछ वक्त बिताया. इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए सिंधिया ने लिखा,''स्वादिष्ट भोजन खाने के साथ-साथ जरूरी है रसोइया से मिलना!आज ग्वालियर प्रवास के दौरान एक रेस्टोरेंट के युवा कर्मचारियों से मिला और खाने और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.''
वीडियो में सिंधिया एक बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेने के बाद रेस्टोरेंट के किचन में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. वे वहां के कर्मचारियों से बातचीत करते हैं. वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगली बार ग्वालियर आऊंगा तो तुम्हारा डोसा खाऊंगा. इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट आने लगे. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ''राहुल गांधी से सीख रहे हैं, अच्छा है.''
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका जवाब दो ही शब्दों में दिया जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा, ''Actually unlearning (वास्तव सीखी हुई चीजें भुला रहा हूं).''
राहुल गांधी के दौरे
बीजेपी में आने से पहले सिंधिया कांग्रेस में थे. उन्हें राहुल गांधी का करीबी बताया जाता था. इन दिनों राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों के लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं. शुक्रवार को गुजरात हाई कोर्ट ने मोदी सरनेम पर आए फैसले के खिलाफ दायर राहुल गांधी की अपील खारिज कर दी थी.शनिवार को वे शिमला जा रहे हैं. जब वो हरियाणा के सोनीपत में पहुंचे तो वो एक खेत में जाकर किसानों के साथ धान की रोपाई करने लगे. उन्होंने ट्रैक्टर भी चलाया. इससे पहले वो ट्रक में यात्रा करके चंडीगढ़ पहुंच गए. अभी हाल ही में वो दिल्ली में वो एक गैराज में बाइक ठीक करते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें