MP News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) के भतीजे और नरसिंहपुर के बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल की रविवार को मौत हो गई. मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है. वो 32 साल के थे. मोनू पटेल को कुछ दिन पहले ही अदालत ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में बरी किया था. इस मामले में उनके पिता भी आरोपी थे. मोनू के निधन की खबर आते ही, इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. अस्पताल में उनके समर्थकों का तांता लग गया. 


कैसे हुई मौत


बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे मोनू नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित घर के अपने कमरे में गया था. उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उसका कमरा नहीं खुला,तो परिजनों ने जाकर देखा. मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा मिला. परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई.भीड़ को देखते हुए अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया.हाल ही में केरपानी में आयोजित गौरव दिवस की व्यवस्थाएं मोनू पटेल ने संभाली थी और उस दौरान वो पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे थे.


हत्या के प्रयास के आरोप से हुए थे बरी


कुछ दिन पहले ही नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल और उनके बेटे मोनू पटेल को जबलपुर की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली थी. दोनों हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी थे. कोर्ट ने पिता-पुत्र को दोषमुक्त करार दिया था. यह मामला नवंबर 2014 का है, जब गोटेगांव के एक शख्स ने विधायक, उनके पुत्र और गार्ड पर मारपीट कर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था. जालम सिंह पटेल के बेटे के निधन की खबर आते ही उनके घर बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे.  


MP News: सफाईकर्मियों के साथ बैठकर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सुनी 'मन की बात', इन लोगों को किया सम्मानित