मोदी सरकार के 6 मंत्री आज मध्य प्रदेश में, शिवराज सिंह के साथ सभी का होगा अभिनंदन
Union Ministers in MP: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इन सभी 6 केन्द्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है.

Shivraj Singh Chouhan Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की टीम में शामिल सभी 6 मंत्री आज मध्यप्रदेश में रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान सहित इन सभी मंत्रियों का आज राजधानी भोपाल अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
बता दें मध्यप्रदेश के 6 सांसदों को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है. इन मंत्रियों ने 9 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली थी. इन सभी 6 मंत्रियों के आज राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आमंत्रण
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इन सभी 6 केन्द्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष र्वीडी शर्मा के निमंत्रण पर शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और राज्यसभा सदस्य एल. मुरुगन शामिल हैं.
शताब्दी एक्सप्रेस से आ रहे शिवराज
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के निमंत्रण के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल आ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.15 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे.
65 से अधिक स्थानों पर होगा स्वागत
शिवराज सिंह चौहान का भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रदेश बीजेपी कार्यालय तक 65 से अधिक जगहों पर भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसमें पूरे भोपाल, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जिला भोपाल बीजेपी के कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करेंगे. इसके बाद बजरिया से 80 फीट रोड पर मंत्री विश्वास सारंग, ओवर ब्रिज पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन और आशा-ऊषा कार्यकर्ता, मुसाफिर खाना से मस्जिद के बीच में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा, सब्जी मंडी में सिख समाज, पानी की टंकी से संगम टॉकीज के बीच में उत्तर विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
यह भी पढ़ें: भोपाल: बकरीद के लिए गाइडलाइन जारी, इतने बजे तक दी जा सकेगी कुर्बानी, वीडियो नहीं कर सकते शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

